आप मीडिया दरबार पर पंजीकृत होने के बाद मीडिया दरबार के लेखकों में शामिल हो जाते हैं तथा आप अपने मौलिक आलेख यहाँ पोस्ट कर सकते हैं जो हमारे मॉडरेटर द्वारा अनुमोदित होते ही मीडिया दरबार पर प्रकाशित हो जायेंगे.
ध्यान रखें कि मीडिया दरबार किसी धर्म, न्यायपालिका और निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ उपयोग नहीं किया जा सकता. लेखक कोई भी खबर लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वे अपने लेख के ज़रिए किसी उत्पाद का प्रचार तो नहीं कर रहे. यही नहीं मीडिया दरबार को किसी भी राजनैतिक दल के प्रचार का मंच नहीं बनाया जा सकता. यदि हमें किसी भी लेखक द्वारा कोई ऐसी रिपोर्ट मिली तो उस रिपोर्ट का अनुमोदन असम्भव है.