Page Visited: 76
Read Time:1 Minute, 16 Second
कंप्लीट न्यूज एंड इंटरटेनमेंट ब्रॉडकास्ट यानि CNEB से खबर है कि सलाहकार संपादक किशोर मालवीय ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। ब्लैकबेरी से ई-मेल के जरिए भेजे गए अपने इस्तीफे के बाद से उन्होंने ऑफिस जाना बंद कर दिया है।
अनुरंजन झा की विदाई के बाद से ही किशोर मालवीय के जाने के कयास लग रहे थे, लेकिन मीडिया दरबार से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे यह इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दे रहे हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है किशोर मालवीय अभी हाल में हुए उठापटक से खासे असंतुष्ट थे। पत्रकारिता जगत में किशोर मालवीय एक जाना पहचाना नाम हैं लेकिन हाल ही में उनके उपर एक अपेक्षाकृत जूनियर को ला कर बिठा दिया गयाथा। चैनल के एमडी अमनदीप सरान ने इंटर ऑफिस मेमो में सभी को नए प्रमुख को रिपोर्ट करने को कहा था।
मीडिया दरबार के मॉडरेटर 1979 से पत्रकारिता से जुड़े हैं. एक साप्ताहिक से शुरूआत के बाद अस्सी के दशक में स्वतंत्र पत्रकार बतौर खोजी पत्रकारिता में कदम रखा, हिंदी के अधिकांश राष्ट्रीय अख़बारों में हस्ताक्षर. उसी दौरान राजस्थान के अजमेर जिले के एक सशक्त राजनैतिक परिवार द्वारा एक युवती के साथ किये गए खिलवाड़ पर नवभारत टाइम्स के लिए लिखी रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलाप चंद डंडिया की पुस्तक "मुखौटों के पीछे - असली चेहरों को उजागर करते पचास वर्ष" में भी संकलित की गयी है. कुछ समय के लिए चौथी दुनियां के मुख्य उपसंपादक रहे किन्तु नौकरी कर पाने के लक्खन न होने से तेईस दिन में ही चौथी दुनिया को अलविदा कह आये. नब्बे के दशक से पिछले दशक तक दूरदर्शन पर समसामयिक विषयों पर प्रायोजित श्रेणी में कार्यक्रम बनाते रहे. अब वैकल्पिक मीडिया पर सक्रिय.
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Like this:
Like Loading...
Related