क्या हमारा खून सफ़ेद हो चूका है जो सोमवार की रात असम के गुवाहाटी के जी एस रोड पर सरे राह एक लड़की की इज्जत से खिलवाड़ किया गया मगर राह चलते लोग तमाशबीन बन खड़े रहे और 20 लड़के



पुलिस ने भी पूरे मामले को बहुत हल्का लेते हुए लीपा पोती करने का प्रयास किया और कहा कि लड़की अपनी इच्छा से अपने बॉय फ्रेंड के साथ गयी थी. जबकि बाईस मिनट तक चलते रहे इस हादसे की शुरुआत में ही लड़की के बायफ्रेंड को मारपीट कर अलग थलग कर दिया गया था.
हमारे देश में ऐसी शर्मनाक घटना कोई पहली बार नहीं हुई है बल्कि इससे पहले भी कई बार हो चुकी है. 31 दिसंबर 2011 की रात गुड़गांव के होटल में नए साल के स्वागत की तैयारी जोरों पर चल रही थी. शराब और शबाब की मस्ती में डूबे हुए लोग बहके जा रहे थे. उसी समय कई लोग सड़क किनारे एक कपल को घेर कर बुरी तरह छेड़ने लगे. आने-जाने वाले मूकदर्शक बने रहे. नए साल की वजह से पुलिस की गश्त तेज थी और लड़की की किस्मत अच्छी थी कि वहां पुलिस आ गई और उसकी जान बची. ऐसी ही घटना नए साल के जश्न के दौरान मुंबई के मैरिएट होटल के बाहर भी घट चुकी है. देश के कई अन्य हिस्से भी ऐसे शर्मनाक कारनामों का केन्द्र बन चुके हैं जब किसी युवती को नग्न कर उसे घुमाया गया.
कुछ महीने पहले असम में ही आदिवासी महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक महिला को चपेट में ले लिया था. कुछ स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने एक महिला को सरेआम पीटना शुरू कर दिया. उसके कपड़े फाड़ दिए गए. उसे नंगा करके दौड़ा-दौड़ा कर भीड़ ने पीटा. इस बार भी सब खामोश रहे.
मीडिया दरबार का अपने पाठकों से अनुरोध है कि यदि आपके सामने कोई ऐसी शर्मनाक घटना घट रही हो तो तमाशबीन बनने के बजाय उस निरीह लड़की को राक्षसों से बचाएं और यदि आपको लगे कि आप उस भीड़ से उस लड़की को बचाने में असक्षम हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और अपने मित्रों को फोन कर तुरंत घटना स्थल पर बुला कर अपना संख्याबल बढ़ाएं तथा पीड़ित की रक्षा करें.
देखें घटना का लाइव वीडियो:
इन कुत्तो को आजीवन करावश हो जनि चाहिए बस ये ही इनकी सजा ह
कमल की बात तोह ये ह की भा पैर इंसान खड़े थी या जनबर जो किशी ने कुछ नहीं कहा ,काश मैं भैन हूट माँ कसम एक दो को तोह जान से मार हे देता चाहे मुझे फस्शी हो जाती
मुझे तो हिन्दुओं के इस्श्वर पर गुसा अत है वो सब देखते रहता है निर्दोस लोगों की रक्षा नहीं करता कहते हैं न इश्वर की मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिलता तो ये सब इश्वर की मर्जी से हो रहा है तो ये लड़के व् वे लोग कम दोसी हैं ज्यदा दोसी है हिन्दुओं का काल्पनिक इस्श्वर लगता है उसकी आंखे ही फूट गई हैं व लंगड़ा , लूला बहरा गुणगा भी हो गया है लड़की की चीखें तक नहीं sun पाया . फिर भी लोग अंध विश्वास में अंधे बन रहे हैं अपनी रक्षा खुद करो . अगर अपने तन मन स्वाभि मन की रक्षा नहीं कर सकते तो डूब मरो कोई इस्श्वर आपकी मदद कभी नहीं करेगा क्योंकि वो है ही नहीं .
जो लोग लड़की के साथ बदसलूकी कर रहे थे ..उनकी माँ ,बहन एवं जिसकी पत्नी हो उनसे पूछा जाए की आपके .. लड़के /भाई/पति ..ने जो कार्य किया क्या वह सही हैं. |या गलत है तो उसके लिए क्या सजा दी जाए |और अगर उस लड़की की जगह उन लोगो की माँ बहन या पत्नी को कोई सरेआम निर्वस्त्र करे तब क्या वो देखते रहेंगे |उन तस्वीरों में तो कई चेहरे ऐसे हैं जिनकी तो सायद उस लड़की के बराबर उनकी भी कोई लड़की होगी माने पिता के सामान
वहा के आदमी सब के सब हिजड़े है।
ऐसे लडको को गोली से मार दिया जाय बिन्दास हो के वो भी सरेआम
The hands of the people involved in this act should be chopped off…a strong lesson should be given ..so that no body ever dares to do such inhuman activities…
जो देख कर भी कुछ नहीं कर रहे थे,वोह भी अपराधी है|
Samay likhega unke bhi apraadh.
This is terrible. What is wrong with people. Why cant they let a girl be herself.. Stop doing these animalitic acts. Seems like muslim mob molesting other religion girls. Stop this craziness
असम में लड़की के कपड़े फाड़ने की बात पर इतने सारे लेख लिखे जा रहे हैं ….मानता हूँ की बुरा हुआ पर ये तो मात्र कुछ गुंडों का काम था ….ये घार्णित कर्त्य व्यक्तिगत था जिससे समाज नही टूटेगा पर जो घटना बिहार में हुई उसका असर ज़रूर समाज के एक हिस्से पर पड़ेगा |
देखिए ना. भा. टा पर आज छपी खबर ..
मंदिर में दलित महिला से मारपीट
सड़क ही क्यों, भगवान के दरबार में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बिहार के बेगुसराय जिले में मां दुर्गा की पूजा करने पर अड़ी दलित महिला को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। पहले तो दबंगों ने उसे मंदिर में घुसने से रोका और पूजा करने से मना किया, लेकिन जब महिला मंदिर में घुसने की कोशिश करने लगी तो सरेआम पिटाई शुरू कर दी।
महिला के पिता को जब इस बात की खबर लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे लेकिन अगड़ी जाति के लोगों ने उनके साथ भी वही सुलूक किया, जो उनकी बेटी के साथ किया गया था। घटना के बाद पीड़ित दलित महिला ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
abye esi juti news mat de ,
चलो मानते है की यह बात कि यह बात झूठी है। तब भी
That poor girl in Guwahati has been violated so many times over….the molestation…the video going viral;her identity being revealed. Please remove the video.
I have seen in many cases of ROAD insidents the surronding people wathch the show but no one has courage to pevents & help the victim