केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के नाम से बने एक फेसबुक अकाउंट पर उनके हवाले से लिखा गया है कि वे मीडिया के रवैये से आहत हुए हैं। ‘उन्होंने’ अपनी वाल पर हिंदी में लिखे संदेश में कहा है कि उन्हें फैशन शो में जाते वक्त धमाकों की जानकारी नहीं थी। हालांकि यह भी एक चर्चा का मुद्दा बन सकता है कि केंद्रीय मंत्री का सूचना तंत्र इतना कमजोर क्यों है?
उनका फेसबुक संदेश इस प्रकार है:
“मेरे फैशन शो में जाने के मामले को मीडिया ने जिस तरह से पेश किया है मैं उससे बहुत आहत हुआ हूँ . मैं भी देश का एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक हूँ . मुझे बम धमाको की जानकारी नहीं थी और जैसे ही इसकी जानकारी मिली मैं वहां से चला गया और मुंबई में अपने लोगों से फ़ोन पर बात चीत करता रहा . एक्स मिनिस्टर की बेटी का पहला शो था और उनलोगों ने १० मिनट रुक कर आशीर्वाद देने का अनुरोध किया जिसे मैं ठुकरा नहीं सका . ऐसे में तथ्यों को बिना जाने या पूछे प्रस्तुत करना मुझे लगता है न्यायपूर्ण नहीं है”
हालांकि फेसबुक पर उनका संदेश प्रसारित होते ही कमेंटों की बाढ़ आ गई है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आईडी असली सुबोधकांत सहाय की है या नहीं.. फेसबुक के इंफॉर्मेशन के मुताबिक इस आईडी को किसी [email protected] ने तैयार किया है। सुबोधकांत सहाय से संपर्क नहीं हो पाया है।
aji jane bhi do ab …sab kuch saaf saaf dikh rha tha aakhir kitni safai doge…ek se ek chor chipa rakha h congress ne…bde sharm ki baat hai ….khair chodo everydog has a day…ek din sabka ata hai duwa krnenge aapka bhi aaye to dard ka ashaas ho apko bhi ..jab hum log fashion show dekh rhe honge….besharm…….