दिल दहला देने वाली घटना में एक 16 वर्षीय लड़की ने प्रेम संबंध में बाधक बनी अपनी विधवा माँ की प्रेमी के साथ मिलकर कथित रूप से हत्या कर दी. घटना दो जुलाई की टकली रोड स्थित शंकर नगर की है. हत्या के बाद दोनों लाश को से 70 किमी दूर कसारा घाट में फेंक आए.
पुलिस ने बताया कि आरवायके कालेज में पढ़ने वाली गुरु सिमरन कौर का उसके सहपाठी असलम शेख (17) से प्रेम संबंध था. जब यह बात उसकी मा गुरविंदर कौर को पता चली तो उसने एतराज किया. जिसके बाद पुत्री ने अपनी माँ की ही सुपारी दे डाली. पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाला उसका प्रेमी असलम सोमवार को सुबह 7.30 बजे उसके घर पहुंचा. उसके पास धारदार चाकू भी था. सिमरन कौर और असलम के बार-बार सफाई देने पर भी मां नहीं मानी. जिस पर तमतमाये असलम ने सिमरन की मां पर जानलेवा हमला कर दिया. सिमरन ने अपने प्रेमी की मदद करते हुए तकिये से माँ का मुंह बंद कर दिया. हत्या के बाद दोनों लाश को कार से कसारा घाट ले गए और शव का वहां दफन कर दिया.
बद्राकली पुलिस थाने के प्रभारी सीए वारवाकर ने बताया कि इसके बाद लड़की ने खुद बद्राकली पुलिस स्टेशन जाकर अपनी मा की गुमशुदगी की शिकायत की और माँ के भाई को उसके गुम हो जाने की खबर दी. उसी समय थाणे जिले की कसारा पुलिस ने कसारा घाट से शव बरामद किया. लाश के पेट और गर्दन पर घाव पाए गए और उसका गला घोंटकर हत्या किए जाने के संकेत मिले. इसके बाद नासिक की बद्राकली पुलिस ने पाया कि थाने में गुरविंदर कौर की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है.
पुलिस ने लड़की को बुलाकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में लड़की ने स्वीकर कर लिया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर माँ की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ संबंधों को लेकर अक्सर उसका माँ से झगड़ा होता था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.
SOME THING VERY BAD
It is very hard good fraid for in life
It's inhuman, barbaric and cruel act which need to be condemned by one and all.
inke to fitrat he yahi h.
Story pertain to Part of Love Jihaad.
dhan aur izzat dono loot kar muslim yuvak sabab ka bhagi bana.
निंदा करने के लिये शब्द ही नहीं है…..