एक तरफ नरेन्द्र मोदी को भारत के भावी प्रधानमंत्री का प्रबल दावेदार समझा जा रा है वहीँ दूसरी ओर गुजरात में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काग्रेस ने सरकार विरोधी अभियान को और तेज करते हुए गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को गैंग्स ऑफ चोरपुर का सरगना का बताया गया है.
अहमदाबाद में युवक काग्रेस की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन में मोदी की तुलना हिंदी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के पात्रों से की गई. इस पोस्टर में मोदी को हाथ में छुरा लिए गैंग्स ऑफ चोरपुर के मुखिया के रूप में दिखाया गया. पोस्टर में उद्योगपति व अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी तथा राज्य की काबिना मंत्री आनंदी बेन पटेल को उनके साथी के रूप में दर्शाया गयाहै. प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया का कहना है कि “मोदी सरकार जनता के प्रति संवेदनहीन व लोकतात्रिक मूल्यों की सतत उपेक्षा कर रही है. इसलिए काग्रेस को इस प्रकार के अभियान की जरूरत पड़ी है जो नैतिक रूप से कतई गलत नहीं है.” इस बीच, काग्रेस ने 8 जुलाई से राज्य के सभी महानगरों व जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का एलान किया है.
Leave a Reply