खबर है कि साक्षी जोशी द्वारा दर्ज करवाए गए झूठे मामले में भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह की जमानत की अर्जी गौतमबुद्ध नगर के सुरजपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी
हालिया समय में वेब मीडिया ने अपनी निष्पक्षता और तथ्यपूर्ण खबरो के लिये प्रिंट मीडिया तथा टीवी चैनलो से इतर अपना स्थान बनाया है वही टीवी चैनलों की विश्वसनियता मे भी गिरावट आई है । टीवी चैनल तथा अखबार सिंडिकेट की तरह काम करते हैं । कोई भी टीवी चैन
आदमी जो एक अरसे तक गुनाहगारों में था..
कल वही शालीनता ओढ़े अहलकारों में था,
आसमाँ को धमकियां जिसकी लगी थीं बा-असर..
वो अँधेरा दर-हकीकत भूख के मारों में था,
जो हकीकत का करीने से सफाया कर गया..
इस नए माहौल में वो ही अदाकारों में था,
तय मैं नहीं कर सका गिरती हुई छत देख कर..
फर्श की थी साजिशें, या नुक्स दीवारों में था..!!
(सतपाल ख्याल)
sathiyo desh me media pr lagatar ho rhe hamle ke bad bhi hm khamosh baithe hai.bada hi shrmnak mamla hai…………………………..aandolan ka mood banaiye………ham sath hai………….
jo har kisi ke sath hue aanyaye ke sath khada raha aaj uske sath khade rehne ki jarurat hai.
Ham sath hai 09919700046
पत्रकारों के खिलाफ झूठे मामले बनाकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है मतलब, आजादी का शंखनाद हो चुका है.
ANGREJON KE JAMANE MAIN POLICE KE KHILAF KRANTIKARI PATRAKARON NE HI AANDOLAN KIYE THE AUR KAI -KAI BAR JAIL GAYE THE ISLYE JAIL KO SABHI PARAKAR APNA BADA GHAR SAMJHEN.LEKIN POLICE KE ATYACHARON KA KARARA JABAB DENE KA SANKALP LEN.
POLICE KI KARYAPRANAALI DAMANKARI HAI.
HINDUSTAN MAIN POLICE KA CHARITRA SARKARI GUNDE KA HO GAYA HAI.
PURE DESH KE PATRKARON KO MUHN TOD JABAB DENA CHAHIYE.
हां यह वक्त है एकजूट होकर लडने का । आप अपना फ़ोन नंबर दें
हम एकजूट होकर लडे तो शीशे के मकान मे रहने वाले टीवी चैनलों को जेल जाना पडेगा.
police ka istemal patrakaron ko pratadit karne ke liye kiya ja raha hai.
दरअसल न्यू मीडिया एक बड़ी ताकत बन कर उभरा है और उसने प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वर्चस्व को न केवल तोडा है बल्कि मीडिया के अन्दर होने वाली उन खुराफातों और शोषण को भी जनता के सामने उघाड़ दिया है जिनसे आम आदमी अभी तक वाकिफ नहीं था, इसलिए वेब मीडिया के लोग स्थापित मीडिया की आँखों में खटकने लगे हैं.
इस अन्याय के खिलाफ वेब मीडिया के लोगों को एकजुट होकर खडा होने का वक़्त है. हो सकता है यशवंत से हम लोगों का मन मुटाव भी हो, उनकी बहुत सी हरकतों से हम सहमत न भी हों और बहुत सी कमियां भी उनमें हों, लेकिन ये वक़्त अपने व्यक्तिगत मतभेदों को किनारे रखकर एक साथ खड़े होने का है.
धन्यवाद । अगर हम एकजूट होकर लडे तो शीशे के मकान मे रहने वाले टीवी चैनलों को जेल जाना पडेगा ।
यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है
Bharat main sabse jyada kanoon ka Durupyog police wale karte hain.Police walon ke liye jababdehi ka kanoon ban na chahiye aur Doshi Police walon ko Double sajaa milani chahiye