फिल्मों में काम पाने के लिए लड़कियां कुछ भी करने को तैयार रहती हैं, जिसके चलते वे कास्टिंग काउच का शिकार बन जाती हैं. कास्टिंग काउच के लिए बदनाम भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक बार फिर से कास्टिंग
उस बिजनेसमैन ने जब अन्य लड़कियों का शोषण करना शुरू किया तो तब पूर्णिमा ने विरोध किया, लेकिन मामला दर्ज नहीं कराया। पूर्णिमा के साथ कास्टिंग काउच होने के शिकार का मामला तब सामने आया, जब व्यवसायी ने अभिनेत्री और उसके प्रेमी पर ढ़ाई करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि लगभग दो माह पहले ही गुजरात के एक व्यवसायी ने अभिनेत्री पूनम सिंह और उनके लिव इन पार्टनर रमन नायर पर अहमदाबाद में 2.5 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री का कहना है कि उसे दो बार गर्भपात भी कराना पड़ा है।
ज्वैलर्स के अनुसार दोनों ने उससे 2.5 करोड़ का सोना और डायमंड खरीदे थे लेकिन पैसे नहीं चुकाए। बाद में ज्वैलर को फर्जी चेक पकड़ा दिया था। गुजरात पुलिस पूनम को काफी समय से तलाश कर रही है। वह फिलहाल फरार है।
पूर्णिमा सिंह मूल उत्तर प्रदेश की निवासी है। विवाहित पूर्णिमा की एक बेटी भी है। लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए पूर्णिमा वर्षो पहले ही पति व बेटी को छोड़ मुंबई आ गई थी। पूर्णिमा भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार माने जाने वाले रवि किशन के साथ ‘काली’ नामक फिल्म में नजर आई थी। इसके अलावा वह दो मराठी फिल्में भी कर चुकी है।
It pronounced in Sanskrit That ” STRIYAS CHERI TUM NA DEVOPI JANTI KUTUH MANAVA”
means behavior of OF WOMEN IS SO THAT IT CANNOT BE KNOWN SO WHEN THE SITUATION HAS CHANGED THE ACTRESS RAN AWAY FROM THE TRUTH NO WANDER ????
What is truth? We should not have waste time for such dirty persons
What is truth? We should not have waste time for such dirty persons.
do bacho ki killar hain.
FILIM mai kya real life hero nahi hira bano yaar ..jo hameshaa chamkta rahe kabhi naa haare aur super star rahe ….filim mai too kai loog aate hai jaate hai naam tak loog bhol jaate hai …
filmi duniya ki yahi kahani hai.
filmo kr liye apna chodna sahi nai hai.