20 मई को मुंबई के जुहू इलाके में ऑकवुड होटल में बर्थडे के नाम पर आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए 92 लोगों में से 46 युवकों की सैंपल रिपोर्ट आ गई है। पुलिस के मुताबिक इन 46 युवकों में से 44 युवकों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन 44 युवकों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, पुलिस उन्हें नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर सकती है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक पार्टी से 92 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से 46 पुरुषों की जांच रिपोर्ट आ गई है, 8 युवकों की रिपोर्ट आनी बाकी है। मुंबई पुलिस का दावा है कि रेव पार्टी में पकड़े गए 46 में से 44 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिकेटर राहुल शर्मा और वेन पार्नेल की रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है। पार्टी में मौजूद 38 लड़कियों की सैंपल रिपोर्ट भी आनी बाकी है।
गौरतलब है कि होटल में बर्थडे की आड़ में आयोजित रेव पार्टी में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें बॉलीवुड, फैशन जगत के अलावा आईपीएल की पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम दो क्रिकेटर वेन पार्नेल और राहुल शर्मा भी शामिल थे।
kafiii dukh ki batt hai bhai……………………
inhe saja jruur milnii chahiye.
It is now astonishing that improved financial conditions of some level of society had enough money for towing away for their children But the percents have no time to see what thir children are doing with the money . thus the money is spent on lavishly on merry making & enjoyments . The hi fi society have free sex attitude & boys / girls come together freely hece such results of rev parties