अपनी आन और बान की खातिर ऑनर किलिंग के लिए मशहूर हरियाणा के रसूखदार जसवंती के साथ उनका नाम जुड़ने के भय से जसवंती को मरवा सकते हैं. अपना घर बलात्कार कांड की मुखिया जसवंती नरवाल ने पिछले दिनों यह बयान दे कर नेताओं और आला अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह कई बड़े नामों का खुलासा करेगी जो “अपना घर” की सेवाओं का लाभ उठाते थे. जसवंती का दावा है कि ये
गौरतलब है कि हरियाणा ऐसी हरकतों के लिए कुख्यात है. जब भी किसी के व्यक्ति के कारण हरियाणा में किसी मुख्यमंत्री या बड़े राजनेता के फंसने कि नौबत आयी तो संकट का हल उस व्यक्ति का कत्ल कर निकाला गया. किसी को गोली मारी गयी तो किसी को पत्थर बांध कर नहर में फेंक दिया गया. यहाँ तक कि एक मामले में तो पुलिस से एनकाउन्टर कर मरवा दिया गया. अब ये दीगर बात है कि जिस पुलिस डीजीपी कि अगुवाई में ऐसा फर्जी एनकाउन्टर हुआ था उस डीजीपी को इस मामले में जेल की हवा खानी पड़ी.
ऐसे हालातों में सींखचों के पीछे बंद जसवंती को मरवा दिया जाना बहुत आसान सी बात है, कोई बड़ी बात नहीं. यदि दो चार दिन में खबर आये कि जसवंती ने अपनी बदनामी से निराश होकर दीवार से सर टकरा – टकरा कर जान दे दी या सींखचों में चुन्नी फंसा कर लटक गयी इत्यादि बहानों के साथ जसवंती की मौत की खबर कोई अजूबा नहीं होगी.
आप से निवेदन है की इस पेज को लाइक करें.
http://facebook.com/AISWC
दोस्तों ,
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं…..
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए……
भरोसे की आंधी चलाये रखना।.
मिलेगी मंजिल भ्रष्टाचार मिटाने की,
अपने दिलो मे राष्ट्र-प्रेम समाय रखना।.
''असतो मा सद्गमय! मृत्योर्मा अमृतमगमय! तमसो मा ज्योतिर्गमय!''.
गुरूर्ब्रम्हा गुरूर्विष्णु: गुरूर्देवो महेश्वर:।.
गुरु: साच्छात् परब्रम्ह तस्मै श्री गुरवे नम: ।।.
Congress ke neta hi aage honge?
jasvanti ka bhi munh band kar bhanvari jaisa hal karenge yes neta log.
It seen in past in such big cases of crime the high lel official / political leader are involved in such crimes . the exposure of them , can always victimised to life denger who had disclosed the secreets
koi ajuba nahi kouki hamare yaha bhi asa hota haii
he raj neta is tarha ki ghinoni harkat kar sakte he.