चाहे हरियाणा हो या दिल्ली हो या फिर उत्तर प्रदेश, नाबालिगों के साथ बलात्कार और उसकी कोशिश के मामले लगातर बढते जा रहे हैं। दिल्ली में एक प्राइवेट क्लीनिक में डॉक्टर और अस्पताल के मालिक ने एक 14 साल की स्टूडेंट को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर न सिर्फ इंसानियत का गला घोंट दिया बल्कि डॉक्टरी पेशे को कलंकित कर दिया।
14 साल की छात्रा सांस की तकलीफ होने पर दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में माता रूपरानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हुई थी। छात्रा का कहना है कि 7 जून की रात आईसीयू में एक डॉक्टर आकर उससे अश्लील हरकत करने लगा इस पर छात्र के विरोध करने पर वह चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद वह एक नर्स के साथ लौटा और अस्पताल के मालिक के बारे में बात करने लगा। उसने छात्रा से कहा कि क्लिनिक के मालिक सुबह आएंगे, उनसे अच्छे से बात करना। इसके बाद डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। छात्रा का कहना है कि अगले दिन जब उसे होश आया तो अस्पताल का मालिक उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। छात्रा का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो डॉक्टर और नर्स ने उसके हाथ पकड़ लिए। इस बीच, छात्रा के परिजनों ने दरवाजा खटखटा दिया। इसके बाद छात्रा के परिजन आईसीयू में दाखिल हुए। छात्रा ने अपने घर वालों को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की। अस्पताल का मालिक फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आप से निवेदन है की इस पेज को लाइक करें.
http://facebook.com/AISWC
दोस्तों ,
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं…..
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए……
भरोसे की आंधी चलाये रखना।.
मिलेगी मंजिल भ्रष्टाचार मिटाने की,
अपने दिलो मे राष्ट्र-प्रेम समाय रखना।.
''असतो मा सद्गमय! मृत्योर्मा अमृतमगमय! तमसो मा ज्योतिर्गमय!''.
गुरूर्ब्रम्हा गुरूर्विष्णु: गुरूर्देवो महेश्वर:।.
गुरु: साच्छात् परब्रम्ह तस्मै श्री गुरवे नम: ।।.
havas ke buko to jan se mar dena chaahiy
havas ke janvaro ko siraf ak hi saja do fasi aagar sarkar na kare to gangajal dalo in ke sharir par.
निंदनीय ।