
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पत्रकार अरुण त्रिपाठी की पिटाई के मामले में आरोपी एसडीओ पुलिस के.एल. बंजारे को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई गृहमंत्री के आदेश पर हुई है। यह कार्रवाई शहडोल के दौरे पर आए गृहमंत्री उमा शंकर गुप्ता के निर्देश पर पर की गई है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री गुप्ता ने फोन पर बंजारे को जम कर फटकार भी लगाई है।
दरअसल, अनूपपुर के कोतमा में कुछ रोज पहले हुई नवविवाहिता सीमा चौहान की आत्महत्या के मामले की जांच चल रही थी। इसी सिलसिले में एसडीओपी केएल बंजारे ने सीमा की मां को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। जिनके साथ उनके पड़ोसी और पेशे से पत्रकार अरुण त्रिपाठी भी थाने पहुंचे थे।
पत्रकार अरुण त्रिपाठी को एसडीओपी ने सवाल पूछने पर सिर्फ लाठी-डंडों से पीटा ही नहीं बल्कि थूक तक चटाया. इन सब बातों से भी उनका मन नहीं भरा तो पत्रकार अरुण के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर, उसे लॅाकअप तक में डाल दिया था।
खास बात तो ये है कि अरुण पिछले एक दशक से नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने यहां जु्र्म के खिलाफ कई बार आवाज भी उठाई है।
अच्छी पोस्ट है ……
http://www.bhadasbook.com क्या आप पत्रकार , ब्लॉगर , रायटर है और आप अपनी न्यूज़ साईट शुरू करना चाहते है | आप अपनी न्यूज़ साईट १५००/- ११०० रूपये में शुरू करे | कॉल – 09167618866 http://www.mediadalal.com http://www.pressvarta.com.
There Aaye Durusat Aaye.
Mp.P. govt ko action ke liye badhai