समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन एक बार फिर रेखा से अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि वह रेखा के शपथ ग्रहण की टीवी कवरेज को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि रेखा के शपथ ग्रहण के दौरान कैमरा बार-बार उनके ऊपर लाने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने इस बारे में राज्यसभा टीवी के खिलाफ बाकायदा शिकायत भी दर्ज कराई है। उधर राज्यसभा सचिवालय ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है कि राज्यसभा टीवी का इस प्रसारण से कोई संबंध नहीं है।
बताया जाता है कि यह पहला मामला है जब किसी सांसद ने इस बात के लिए शिकायत दर्ज कराई है कि टीवी कैमरा बार-बार उस पर क्यों फोकस कर रहा था? समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने इस बारे में खबर दी है।
गौरतलब है कि जया बच्चन और रेखा के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बताए जाते रहे हैं। राज्यसभा में रेखा की सीट निर्धारित होने के बाद जब जया ने अपनी सीट बदलवाई तो उसके बारे में भी मीडिया में यही कहा गया कि उनसे आमना-सामना टालने के लिए ही जया ने अपनी सीट बदलवाई। हालांकि जया का कहना था कि समाजवादी पार्टी के सांसद बृजभूषण तिवारी की अचानक हुई मौत की वजह से उन्होंने अपनी सीट बदलवाई। दिवंगत तिवारी की सीट उनके नजदीक ही थी।
रेखा के शपथग्रहण के दौरान सबका ध्यान इस बात पर था कि जया की क्या प्रतिक्रिया होती है। इस वजह से राज्यसभा टीवी का कैमरा भी बार-बार जया बच्चन को दिखा रहा था। अब जया ने इस पर आपत्ति जताई है।
इस बीच राज्यसभा सचिवालय ने इस खबर का खंडन किया है कि सांसद जया बच्चन ने उसके पास टीवी कवरेज को लेकर राज्यसभा टीवी की शिकायत की है। सचिवालय की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि टीवी कवरेज दूरदर्शन के ही जिम्मे है। यह काम अभी राज्यसभा टीवी को नहीं सौंपा गया है।
संसदीय कार्य मंत्री राजीव शुक्ल ने नाम लिए बगैर यह बात मानी कि कुछ सांसदों ने टीवी कवरेज की शिकायत की थी। (नभाटा)
देखा एक ख्वाब तो…
जया हो जाए गुस्सा तो बनता है , केमरे का भी केंद्रित हो जाना उन पर बाजिब.
रेखा के शपथ लेने से जया के चेहरे, पर आ गईं रेखाओं को पढ़ने के लिए.
आगे आगे देखिये होता है क्या!