आखिरकार आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर जीवनभर के लिए पाबंदी लग ही गई। हालांकि बताया जा रहा है कि इसके पीछे मूल वजह तो गार्ड्स के साथ झड़प थी, लेकिन पर्दे के पीछे कइयों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इतना ही नही, शाहरुख के भड़कने के पीछे कई वजहें भी बताई जा रही हैं।
जब ये मामला प्रबंधन के पास पहुंचा तो उसने शाहरुख खान को माफी देने से साफ इंकार कर दिया। आईबीएन-7 के साथ खास बातचीत में एमसीए के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने शाहरुख के बवाल का पूरा किस्सा सुनाया। बकौल सावंत, बुधवार को केकआर की जीत के बाद शाहरुख अपने बाउंसरों के साथ ड्रेसिंग रूम में जाने लगे। नशे में धुत शाहरुख का सामना एक लड़की से हुआ। शाहरुख ने लड़की से समर्थक टीम के बारे में पूछा तो जवाब मिला मुंबई इंडियंस। इसपर तिलमिलाए शाहरुख ने लड़की को गालियां देना शुरू कर दिया।
बाउसंरों के साथ शाहरुख जब स्टेडियम की ओर आने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा। इस पर बॉलीवुड अभिनेता ने न सिर्फ गालियों की बौछार शुरु कर दी बल्कि हाथ भी उठाया। इसके बाद मौके पर बीच-बचाव करने पहुंचे एमसीए अधिकारियों से भी शाहरुख ने गाली-गलौच की। शाहरुख ने बीसीसीआई और एमसीए के वरिष्ठों को भी नहीं छोड़ा और खूब गालियां बकी। कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने इस पूरे मामले में शाहरुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की है साथ ही उन्होंने शाहरुख को माफी देने से भी इंकार किया।
बताया जाता है कि एमसीए अधिकारियों ने यह पूरा किस्सा जब अध्यक्ष विलासराव देशमुख को बताया तो उनका जवाब भी काफी सख्त था। देशमुख ने अधिकारियों को इस मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा।
एक और खबर के मुताबिक आईपीएल की 65वें मुकाबले में जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, शाहरुख खान टीम को बधाई देने के लिए मैदान पर जाने लगे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।
सुरक्षा कर्मियों के मना करते ही शाहरुख गुस्सा हो गए और उनसे अभद्रता करने लगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य नवीन शेट्टी ने बताया कि शाहरुख खान पूरी तरह से नशे में थे। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने पहले गाली-गलौच की फिर एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दी।
एमसीए के सचिव नितिन दलाई ने कहा कि खान ने बीसीसीआई और एमसीए के अधिकारियों से झगड़ा किया और उनके साथ काफी खराब बर्ताव किया। एमसीए के खजांची के मुताबिक शाहरुख के गार्ड्स ने स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा किया और खुद शाहरुख भी बीसीसीआई व एमसीआई के अधिकारियों से उलझ गए। उनके मुताबिक शाहरुख ने ‘जो करना है कर लो, उखाड़ लो…’ टाइप की भाषा का इस्तेमाल किया, जो सही नहीं है।
BCCI ko sochna chahiye, aise gadhe ki aulaad ko team pakda di. team aur bhains mein bahut fark hai.
sahi h surender ye ma……. ke sath-sath bah……..c bhi h .
desi bhasa me bahut ma……..c.he napunsak admi he sala frutet.
Bechare Sahrukh ka koi dos nahi…. Sara kiya dhara mardud Sharab ka hai….sha…sha…sha….raab sal…….a.
SAHRUKH HO YA SALMAN SHARIF KOI NAHI HAI.
आखिर हम लोग क्यों, Celebrities को इतना सर पर बिठा लेते हैं और उन्हें लिए बिग / बादशाह / भगवान् जैसे उपनाम से पुकारने लगते हैं कि उनके दिमाग बुरी तरह खराब हो जाएँ, वो जमीन पर ही न रहें!
G
आदमी कही ना कही अपनी औकात दिखा ही देता हें ,………..खान ,,,शाहरुख खान.
शाहरुख़ खान भारतीय फिल्म जगत की सबसे बड़ी गंदगी है, ऐसे तुच्छ कपटी आदमी से बेहतरी की उम्मीद ही बेकार है .
kya sirf shahrukh hi doshi , jara ghatna ka dusra pehloo bhi dekhein shahrukh ek team ke malik hein, IPL ke permotions ke liye hamesha tayyar rehte hein.jahinri tor par un par pressure bhi rehta hoga.12 ghante bhi nahi huye ki MCA ne unke upar full life pratibandh ka farmaan zari kar diya.kahin na kahin is prakaran se ektarfe paksh ka ehsaas hota hei.