10 साल बाद आ रही सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म ‘मैन इन ब्लैक 3’ के निर्देशक हैं बैरी सोंनेनफेल्ड और निर्माता हैं वाल्टर ऍफ़ पार्क्स एंड लौरी मैकडोनाल्ड. फिल्म के लेखक हैं इटेन कोहेन, एडिटर हैं डोन ज़िमेरमन. वैसे तो फिल्म में संगीत दिया है डैनी एल्फमैन ने लेकिन लोकप्रिय पॉप सिंगर पिटबुल ने भी एक गाना विशेष रूप से गाया है “बैक इन टाइम”.
फिल्म की कहानी है एजेंट जे और के की. एजेंट जे अपने साथी एजेंट के की जिंदगी और ब्रह्मांड को बचाने के लिए पुराने वक्त में जाता है जहाँ एलियंस और खलनायक बोरिस से उसकी भयंकर लडाई होती है आखिर में वो मानवता को बचाने में कामयाब होता है.
सन 1997 और 2002 में बनी फिल्में ‘मेन इन ब्लैक’ और ‘मेन इन ब्लैक 2’ ने दर्शकों के दिलों दिमाग पर अपना जादू फैलाया था. क्या यही जादू ‘मेन इन ब्लैक 3’ भी दर्शकों पर बरकरार रख सकेगी ? यह जानने के लिए दर्शकों को इंतज़ार करना होगा 25 मई का जब यह फिल्म सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी. (प्रेस विज्ञप्ति)