पहले से ही किरपा बेचने के आरोपों से घिरे निर्मल बाबा पर अब एक और नया आरोप लगा है। यह आरोप है समागम में जाने के लिए टिकटों को ब्लैक में बेचने का। आरोप लगाया है इंडिया टीवी ने और आधार है स्टिंग ऑपरेशन। अपने रिपोर्टर के स्टिंग ऑपरेशन में चैनल ने दिखाया है कि दिल्ली में हाल ही में हुए निर्मल बाबा के समागम के लिए टिकटों की कालाबाजारी हुई है जो बाबा के संस्थान के लोगों ने ही किया है। स्टिंग में बाबा के दरबार में चढ़ रहे कैश की भी तस्वीर दिखाई गई है।
चैनल के अनुसार भक्तों से ब्लैक मे बेचा जाने वाला ये टिकट वही है जो दो हजार रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलता है। ग़ौरतलब है कि निर्मल बाबा बार-बार कह चुके हैं कि इसके अलावा समागम के नाम पर कोई पैसा नहीं लिया जाता है, लेकिन चैनल ने उनके इस दावे को झुठला दिया है। ‘इंडिया टीवी’ ने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया है कि निर्मल दरबार के लिए टिकट पांच हजार रुपये में बिका। खास बात यह है कि निर्मल बाबा के वेबसाइट पर समागम के लिए अगले 6 महीने तक की बुकिंग क्लोज्ड बताई जाती है। निर्मल बाबा के आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी जाती है कि समागम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है। इसके बावजूद रिपोर्टर आसानी से ब्लैक में टिकट लेकर बाबा के दरबार में दाखिल हो गया।
इंडिया टीवी ने यह भी राजफाश किया है कि समागम के दौरान भारी तादाद में भक्त निर्मल बाबा को चढ़ावा चढ़ाते हैं। जबकि बाबा कहते रहे हैं कि दरबार सिर्फ बैंक के जरिए ही भक्तों से पैसा लेता है और एक-एक रुपए पर टैक्स चुकाया जाता है। इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में निर्मल बाबा के बॉडीगार्डों को नोटों से भरे बैग के साथ भी दिखाया गया। चैनल ने दिखाया है कि इस बैग में बाबा को समागम में मिले चढ़ावा का पैसा है।
अब तक मीडिया पर दिखते और उसके पत्रकारों से बचते रहे निर्मल बाबा के सामने कई ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं जिनका जवाब देना शायद मुश्किल होगा। वैसे ग़ौर करने वाली बात ये भी है कि इंडिया टीवी भी बाबा का विज्ञापन धड़ल्ले से चला रहा है और पिछले हफ्ते इस तमाशे से बढ़ी टीआरपी बटोरने में पिछड़ गया था।
यूट्यूब पर अपलोडेड ये वीडियो यहां भी देखा जा सकता है।
Leave a Reply