बॉलीवुड में होली मस्ती से ज्यादा एक्सपोजर और पब्लिसिटी का त्यौहार बनता जा रहा है।
राखी सावंत और सोफिया ने कैमरे के सामने ऐसी बिंदास होली मनाई कि फोटॉग्राफरों तक के होश उड़ गए।
‘हीरोइन’ करीना कपूर हो या ‘अवार्ड विनिंग’ विद्या बालान, कोई भी होली के बहाने रंग-बिरंगी तस्वीरें खिंचाने से पीछे नहीं रहा।
ऐक्ट्रेस और मॉडल पूजा बासु ने तो होली के बहाने बाकायदा एक हॉट फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट में पूजा ने जमकर एक्सपोज भी किया है।
जब सब का ज़िक्र छिड़ा हो तो, मौके-बेमौके मीडिया को मसाला देने वाली किंगफिशर मॉडल पूनम पाण्डेय भला कैसे पीछे रहती? उन्होंने इस मौके पर एक बहुत ही उत्तेजक वीडियो ‘डर्टी-प्ले’ अपलोड किया है।
इस वीडियो में पूनम बिकनी में होली खेलती हुई नजर आ रही हैं और काफी अश्लील हरकतें भी करती हुई दिखाई दे रही हैं।
कहना गलत न होगा कि ऐसा करने पर सभी को पब्लिसिटी बटोरने का पूरा मौका मिला है। ताज़ा खबर ये है कि पूनम का वीडियो यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया है।
I like this.
No Comments
I like this.