सीएनईबी के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि अनुरंजन ने अपना प्रोफाइल बनाने के चक्कर में चैनल को गर्त में पहुंचा दिया था। अनुरंजन ने चैनल की बागडोर तब संभाली थी जब इसके सीईओ राहुल देव ने ‘परेशान’ हो कर इस्तीफा दे दिया था। अपनी नई जिम्मेदारी संभालते समय अनुरंजन ने सरान पिता-पुत्र को कई सब्ज़बाग दिखाए थे, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं हो पाया। यहां तक कि तमाम गोरखधंधों ओर काल्पनिक दावों के बावजूद टीआरपी रसातल में पहुंच गई। इस सब से चैनल के मालिकान पहले ही ठगा हुआ महसूस कर रहे थे।
यह भी माना जा रहा है कि अनुरंजन के साथ-साथ उसके करीबी माने जाने वाले दो तीन लोग भी चैनल से विदा कर दिए जाएंगे। खबर है कि अनुरंजन ने भी अपना नया ठिकाना तलाश लिया है और वह हाल ही में बिना किसी हेड के लांच हुए चैनल जीएनएन में डेरा जमाने की तैयारी में है। उम्मीद है अब वहां से उस चैनल के मौजूदा मुखिया राघवेश अस्थाना की विदाई की कोशिशें शुरु हो जाएगी।
बाद में हरीश गुप्ता ने इंडिया न्यूज के मालिकों के ढुलमुल रवैये से तंग आकर चैनल को गुडबाय कह दिया था। अपने पुराने अखबार समूह (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे पूरी तरह आने से पहले वे दैनिक भाष्कर के संपादक थे) भास्कर ग्रुप और ज़ी नेटवर्क के ज्वाइंट वेंचर डीएनए में बतौर नेशनल एडीटर चले गए थे।
गौरतलब है कि राहुल देव के जाने के बाद से सीएनईबी में कोई कद्दावर पत्रकार नहीं था जिसके कारण चैनल की छवि लगातार धूमिल हो रही थी।
Yahan to Rahul dev ki loot ki kahani chhapi hi nahi.. Rahul Dev kaun se kaddawar the? Harish Gupta ka to naam bhi hai, Rahul Dev to badnaam bhar hai.. Anuranjan bhi uske hi nakshey kadam per channel ko lootne pahuncha tha, lekin jyada kaamyabi nahi mili use
हरीश जी के आ जाने से दशा सुधरने की उम्मीद है हम चैनल वालों को.. शायद आपको अंदाजा नहीं है की हम किस बुरी स्थिति में नौकरी केर रहे हैं.. जो चाटुकार नहीं है उसकी यहाँ से छुट्टी हो जाती थी.. आपका स्वागत है सर
Kisko Theek kahen? Ye Harish Gupta bhi to Anuranjan ke hi bade bhai hain. Kaun doodh ka dhula hai is rat race me.. India News bhi to TRP me neeche se no. 1 tha Harish Gupta ke samay.. Saran sahab ki to kismat hi kharab lagti hai… Rajesh Badal ho ya Rahul Dev ya fir Anuranjan sab to lutere hi nikle.. Ab Harish Gupta ki baari hai.. dekhen kya hota hai