मुंबई: मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह और उनके परिजनों पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले का मुकदमा दर्ज होने तथा सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद लग रहा है यह परिवार बौखला गया है। अब कृपाशंकर सिंह और उनके परिजनों पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है। कृपाशंकर पूरे दिन गायब रहे। मीडिया उनका पक्ष जानने के लिए उनके घर के पास मौजूद थी तो कृपाशंकर सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह ने मीडियाकर्मियों को भद्दा इशारा करते दिखे।
कहा जा रहा है कि कृपाशंकर गिरफ्तारी से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और उनका पूरा परिवार मुश्किल में है। उनकी पत्नी, बेटा, बहू, बेटी, दामाद
मीडियाकर्मी जब इस मामले में खबर करने के लिए कृपाशंकर सिंह के घर के सामने खड़े थे तो उनके बेटे नरेंद्र सिंह अपने घर से मीडियाकर्मियों के लिए अंगुली का इशारा करते हुए दिखे। इस अभद्र इशारे की मीडियाकर्मियों ने निंदा की है। मीडियाकर्मियों का कहना है कि वे अपना काम कर रहे थे परन्तु नरेंद्र सिंह ने उनलोगों की तरफ भद्दे इशारे करने के बाद चले गए। उल्लेखनीय है कि कृपाशंकर इनदिनों मुश्किलों में हैं। पहले बीएमसी की हार, फिर मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष पद से इस्तीफा और अब आय से अधिक सम्पत्ति मामले ने उन्हें तथा उनके परिवार को परेशान कर रखा है।
हालांकि बाद में कृपाशंकर सिंह के बेटे ने अपनी आपत्तिजनक इशारेबाजी के लिए मीडिया से माफी मांगी है। नरेंद्र ने दुख जताते हुए कहा है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक है और मीडिया का सम्मान करते हैं। उन्होंने जो अश्लील इशारा किया वो गलत है। इसके लिए मैं सभी मीडियाकर्मियों से क्षमा मांगता हूं।