सीरिया में एक सप्ताह पहले होम्स प्रांत के अशांत इलाके बाबा आम्र में मारे गए तीनों विदेशी पत्रकारों के शव मिल गए हैं। सीरियाई विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों ने बताया था कि कुछ दंगाइयों ने तीनों पत्रकारों के शवों को बाबा आम्र में दफना दिया था। उल्लेखनीय है कि एक राकेट हमले में संडे टाइम्स के लिए कार्यरत पत्रकार मैरी कोल्विन, फ्रांसिसी फोटो जर्नलिस्ट रेमी ओचलिक और स्पेन के पत्रकार खाफियर इस्पिनोसा मारे गए थे।
इस हमले में तीन पत्रकार घायल भी हो गए थे। स्पेन के एक घायल पत्रकार जेवियर एस्पीनोसा बचकर लेबनान भागने में कामयाब रहे। अभी भी दो घायल पत्रकार सीरिया में मौजूद हैं। सीरियाई रेड क्रिसेंट ने रेड क्रास की सहायता से तीन बार इन पत्रकारों के शवों को ले जाने की कोशिश की, परन्तु सीरियाई सशस्त्र बलों ने इसकी अनुमति नहीं प्रदान की। बताया जा रहा है कि शवों के मिलने के बाद इसे डीएनए जांच के लिए दश्मिक के अस्पताल भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद इन तीनों पत्रकारों का उनके देशों के दूतावासों को सौंप दिया जाएगा।