जम्मू विधानसभा स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन की मीडिया के उनके कंट्रोल में रहने की टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भी जारी है। स्पीकर के बयान से नाराज मीडियाकर्मियों ने लगातार दूसरे दिन राज्य के दोनों सदनों की कार्रवाई का बहिष्कार किया। मीडियाकर्मियों को मनाने के लिए चौतरफा प्रयास किया गया। सरकार, विपक्ष और सदन के कई प्रतिनिधियों ने इस गतिरोध को खतम करने की कोशिश की पर आखिर तक सफलता नहीं मिल पाई।
यह विवाद लोन के उस बयान के बाद शुरू हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मीडिया उनके नियंत्रण में है और यदि वह चाहें तो मीडिया को अपने सोर्स का खुलासा
इसके बाद माकपा विधायक एमवाई तारिगामी भी मीडियाकर्मियों को सदन में आने के लिए कहा परन्तु मीडियाकर्मी स्पीकर के आपत्तिजनक टिप्पणी को विधानसभा की कार्रवाई से बाहर निकालने की मांग पर डंटे हुए थे। इसके बाद संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री अली मोहम्मद सागर, पैंथर्स पार्टी के विधायक हर्षदेव सिंह भी पत्रकारों को मनाने के लिए आए। इन लोगों ने बताया कि स्पीकर इस मामले को सुलझाने के लिए तैयार हैं, परन्तु पत्रकार आपत्तिजनक अंश को कार्रवाई से हटाने पर अड़े हुए थे। समझा जा रहा है कि गुरुवार को भी पत्रकारों का बहिष्कार जारी रहेगा।