बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान की फिल्म हिट हो न हो, उनका रीयल लाइफ फाइट सीक्वेंस जरूर हिट हो गया है। ट्विटर पर उनके बारे में खूब मजेदार टिप्पणियां हो रही हैं। इन कॉमेंट्स में उनकी जमकर ऐसी-तैसी की जा रही है। गौरतलब है कि सैफ पर एक एनआरआई इकबाल एन शर्मा ने मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने सैफ को गिरफ्तार किया तथा उन्हें थाने से ही तीन हजार रुपये के बांड पर रिहा कर दिया गया। सैफ और इकबाल की यह झड़प कोलाबा के ताज होटल के वसाबी रेस्तरां में हुई। पुलिस ने सैफ के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
घटना मंगलवार की है। जमानत पर रिहा होने के बाद सैफ ने कहा कि मैंने अपना बचाव किया था। उनका कहना है कि उनकी महिला मित्रों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। सैफ़ अली ख़ान ने कहा कि जो भी कल रात को हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। उनका कहना था कि मेरी महिला दोस्तों के साथ बुरा बर्ताव हुआ था और मुझे भी पीटा गया। सैफ ने तो यहां तक दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। सैफ पर नशे में होने का आरोप भी लगा, पर सैफ का कहना है कि वह नशे में नहीं थे। सैफ के इस रियल फाइट पर तमाम ट्विट किए गए हैं। आप भी देखिए कुछ दिलचस्प ट्विट –
‘सैफ अली खान ने इकबाल शर्मा को मारा क्योंकि इकबाल ने उन्हें कहा था – एलआईसी एजेंट विनोद।’
‘अब एक ही खान है जिसने किसी को हिट नहीं किया। क्योंकि वह तो बस बॉक्स ऑफिस को हिट करता है। ‘
‘सैफ के साथ रहना क्या सेफ है?’
‘सैफ ने कैसे साबित किया कि इकबाल शर्मा झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, “इतना बड़ा झूठा है वह आदमी। उसके सिर पर इतने सारे बाल हैं और कहता है इक बाल।’
‘पद्म पुरस्कार अपने बेहतरीन काम के जरिए देश की सेवा करने वालों को दिए जाते हैं। सैफ अली खान न तो बेहतरीन हैं और न ही कोई सेवा कर रहे हैं।’
‘यह है सैफ की पहली सोलो हिट।’
‘सैफ अली खान ने ताज होटेल में एनआरआई को पीटा : ये ताज होटेल बड़ी अन-सेफ जगह है।’
‘बेटर सैफ दैन सॉरी।’
‘अब सैफ की फिल्म एजेंट विनोद का नाम होगा, इकबाल विनोद।’
‘एजेंट विनोद के फाइट सीक्वेंस कहां हो रहे हैं?’