ट्विटर पर हमले के बाद अब किंगफिशर मॉडल पूनम पाण्डेय ने भी बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूनम ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं लिखा, लेकिन तस्लीमा की आलोचना का करारा जवाब दिया है। पूनम ने लिखा है, “लोग जो कह रहे हैं उसकी परवाह मत करो और अपना काम करो। हो सकता है कि किसी काम के लिए कुछ लोग आपसे नफरत करें, लेकिन आपको उन लोगों के प्यार का ख्याल रखना है, जो आपको प्यार करते हैं।”
यही नहीं इससे पहले ट्वीट में पूनम ने यह भी लिखा है कि किसी से नहीं डरने वाली महिलाएं ही इतिहास बनाती हैं। उन्होंने तस्लीमा को नसीहत देते हुए लिखा है, “मुझे कामयाबी हासिल करने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। मैं अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल कर सकती हूं। अगर आप चाहें, तो मैं अपनी दुनिया में आपका स्वागत करती हूं।”
पूनम के ट्वीट पर तस्लीमा नसरीन ने फिर ट्वीट किया है और कहा है कि उनका विरोध महिलाओं की गरिमा बचाने के लिए है, ”चीप पब्लिसिटी’ पाने के लिए नहीं। गौरतलब है कि तस्लीमा ने हाल ही में पूनम के कारनामों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था, “पूनम पाण्डेय न्यूड हो गईं मगर लगता है अभी तक उनका मन नहीं भरा.वह अभी भी इतनी गंदी हरकतें कर रही हैं जितनी पहले कभी नहीं की…” आगे तस्लीमा ने लिखा था, “लगता है पूनम.. पब्लिक के सामने ही F*** करवाना चाहती हैं।”
पूनम पांडेय पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए न्यूड होने की बात कहकर चर्चा में आई थीं। तभी से वह लगातार अपने सेमी पोर्न वीडियोज और सेक्सी फोटो ट्विटर पर अपलोड करती चली आ रही हैं। बिग बॉस में जगह न मिलने पर इस बिंदास मॉडल ने अपनी एक वेबसाइट भी लॉन्च की थी जिसमें कई हॉट वीडियो अपलोड किए गए थे।
I do agree with taslima nasrin
poonam should not do like this atleast she is a girl and it’s not good of her
hi हाउ र उ i इ लव उ
लव u
hi im deepakrajput