सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अश्लील सामग्री के प्रसार के खिलाफ दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को सम्मन जारी किया है।
याचिका में इन वेबसाइटों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई थी। कोर्ट ने फेसबुक, गूगल समेत कुल 22 वेबसाइटों को समन जारी करके अगली सुनवाई के दौरान इन वेबसाइटों के अधिकारियों को प्रस्तुत रहने के लिए कहा गया है।
इससे पहले रोहिणी की एक अदालत ने भी ऐसे ही एक मामले में समन जारी किया था लेकिन वो सिविल मामला था। गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अश्लीलता काफी बढ़ गई है।
फेसबुक पर तो स्पैम हमला करके लोगों के प्रोफाइल पर ही ब्लू फिल्में पोस्ट कर दी गई थी। भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए फेसबुक ने अभी तक स्पैम हमले के मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में कोर्ट का यह समन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। फेसबुक पर अश्लीलता के कारण करोड़ों लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। (भास्कर)
मेरे प्रोफाइल में कोई अश्लील लिंक नहीं आया।