कनाडाई पॉर्न स्टार सन्नी लियोन ने बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाई तो बॉलीवुड में भी उस पर फिदा होने वालों की कतार लग गई। इस सूची में ताज़ा नाम जुड़ गया है फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का। वे अपनी फिल्म ‘जिस्म-2’ में सन्नी को काम करने का ऑफर देने के लिए बिग बॉस के घर में इंट्री कर चुके हैं।
बिग बॉस के घर में इंट्री करने से पहले भट्ट ने कहा कि उन्होंने ‘जिस्म-2’ फिल्म के लिए पहले मल्लिका शेहरावत और बिपाशा बसु को ऑफर किया था। मगर समय और कुछ अन्य मुद्दों के चलते बात नहीं बन पाई। लिहाजा वे इस फिल्म की हिरोइन के लिए अब सन्नी को ऑफर दे आए हैं।
बिग बॉस सीजन-5 में पॉर्न स्टार सन्नी लियोन की इंट्री का देशभर में कई संगठनों द्वारा किये जा रहे विरोध की ओर ध्यान खिंचने पर भट्ट ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और यदि कोई व्यक्ति कानून व नियमों का पालन करते हुए काम करता है, तो उसका विरोध बेमानी है।
उन्होंने बताया कि फिल्म ‘जिस्म’ की कहानी रुह से जिस्म तक थी, जबकि ‘जिस्म-2’ की कहानी जिस्म से आत्मा तक की है। भट्ट ने सन्नी के सिर्फ पॉर्न स्टार होने की वजह से उनका हुक्का-पानी बंद किये जाने का विरोध करते हुए कहा कि वे अपनी फिल्म के माध्यम से सन्नी के पॉर्न स्टार बनने की तल्खियां उसके पीछे की कड़वाहट को सामने लाना चाहते हैं।
sunny leon I want.
महेश भट्ट को केवल फिल्म बनाकर बेचनी हैं,इसे क्या पता सँसक्रति का ये तो जिस्म का धँधा करने वाला है
कोई महेश भट्ट को ये बताएगा की केवल उनके शहर मुंबई में हजारों सन्नी लिओन अपना पेट भरने के लिए मजबूरी में काम करती हैं , महेश भट्ट जी आप केवल जनता का मनोरंजन कीजिये , बाकी की समाज सेवा के लिए हमारे यहाँ कई सों नेता है | अगर आपके पास जनता को धिकने के लिए केवल एक औरत का जिस्म ही बचा है तो हमारे पास भी अपनी संस्कृति को बचाने का अधिकार है afterall सभी को अपना view रखने का अधिकार है, अगर आपकी ही भाषा में बात करें.
नमस्कार
सुनील बहरीन
Mumbai
jo mallika k sath hua wiasa hi sunny k sath hong jismfirosi hogi. bus …………fir sunny ko b laat lagegi jaise mallika k sath hua
जी हाँ सही बात कही है मेरे मित्र ने की महेश भट्ट को अपने फिल्म से सिर्फ पैसा चाहिए भले उसके लिए अगर जरुरत पड़ी तो ओ अपने भहु बेटिया सेही यही काम ओ करवाएगा.
अपनी बेटी से तो करवा चूका वो यह काम
.
भारतीय फिल्म निर्माता aur nirdeshak vastavik kahani par film bananeme suprashidda hai. lekin pichhale kahi samaya se kahaani ke abhav me puraani kahani par film banane laga. biswas kariya mere pas damdar kahani he kohi vi film nirmata aur nirdeshak ko purna navin kahaani chahiya to mail kariya.
thanks
Acharya shreekrishna”avinav”
[email protected]
महेश भट्ट को सिर्फ फिल्म बना के पैसा कमाना है हमदर्दी काहे की | सन्नी लिओन नया चेहरा है | और वेसे भी लोग कितनी ही संस्क्रती की बाते कर ले | मर्डर १ और २ जैसी फिल्म देखने जायेंगे ही |
मर्डर एक पोर्न मोवि थी ,जो महेश बट्ट ……………..थी |इसलिए उनके लिए यह नई बात नहीं है