गौरतलब है कि सोमवार को खबर आई थी कि सीबीआई को अजमेर के एक बैंक लॉकर में करीब 150 सीडी मिली हैं। कई चैनलों ने न सिर्फ ब्रेकिंग न्यूज चला दिया था, बल्कि इंडिया टीवी और आजतक जैसे चैनलों ने तो रात में इस पर विशेष कार्यक्रम चलाने के प्रोमो भी चला दिए थे। बाद में जब ये खबर अफवाह साबित हुई तो चैनलों ने यह सूचित करना तक उचित नहीं समझा।
लूणी के विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई ने खुद को बेकसूर बताते हुए दावा किया है कि लापता एएनएम भंवरी देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी के बारे में भी उन्हें बताया था। इस पर उन्होंने मदेरणा को भंवरी से मिलकर सुलह करने को कहा था।
भंवरी के साथ ऑडियो कैसेट में सीडी के बारे में बातचीत करने की वजह से इंद्रा जांच के दायरे में है। इंद्रा ने बताया कि भंवरी उसकी भी परिचित थी। भंवरी ने उसे अश्लील सीडी के बारे में बताया था। इंद्रा ने कहा कि भंवरी व उसकी ऑडियो टेप करीब एक साल पुरानी है। इंद्रा ने बताया कि भंवरी को पाली के सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मुंहबोली बेटी बना रखा था। जाखड़ को इस सीडी के बारे में पता चलने पर वे उससे सीडी लेना चाहते थे। बाद में भंवरी ने बताया कि सौदा नहीं बैठा। पैसे कम थे।
उल्लेखनीय है कि अब यह बयान देने वाली इंद्रा से भंवरी की बातचीत का जो ऑडियो टेप आया है उसमें खुद भंवरी इंद्रा से कहती है कि पांच करोड़ थारा (lतुम्हारा), अर दो करोड़ म्हारा(मेरा)। लेकिन इंद्रा ने यह भी कहा कि बातचीत किसने टेप की उसे पता नहीं है, जबकि ऑडियो टेप में खुद भंवरी इंद्रा पर फोन टेपिंग का आरोप लगाते हुए उसे अपशब्द कहती है।
इंद्रा के अनुसार भंवरी ने उसे बताया था कि मदेरणा उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इसलिए बाद में भंवरी ने मदेरणा की सीडी बना ली। इंद्रा ने कहा कि सीबीआई एक ऑडियो टेप के आधार पर मुझसे तो पूछताछ कर रही है, मगर असली गुनहगारों को आज तक नहीं बुलाया। पूछताछ करनी है तो लीला और महिपाल मदेरणा से करें। उसने कहा- किसी दबाव के कारण मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है।
इंद्रा ने कहा, आखिरी बार पिछले 31 दिसंबर को भंवरी मेरे घर आई थी। उसके बाद हम नहीं मिले। इंद्रा ने दावा किया कि भंवरी के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मदेरणा ने जोधपुर में रेजिडेंसी रोड स्थित एक होटल के पास भंवरी से मुलाकात की और उसे कार में बिठाकर ले गए थे।
उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, ”मुझसे हर रोज हजारों लोग मिलते हैं। मुझे तो ध्यान नहीं कि भंवरी कभी मुझसे मिली होगी। मेरे लिए तो यह न्यूज है।”
सांसद बद्रीराम जाखड़ भी अब मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि भंवरी से उनका बेटी-वेटी का कोई रिश्ता नहीं था। ”मैं उसे जानता भी नहीं। एक बार दिल्ली में मेरे पास गैस एजेंसी मांगने आई थी, तो मैंने कहा- मैं तुम्हें जानता ही नहीं तो एजेंसी कैसे दिलवा दूं?, जाखड़ का कहना था। हालांकि भंवरी ने जाखड़ के चुनाव में काम करने की बात की थी, लेकिन सांसद महोदय के मुताबिक उन्होंने साफ कह दिया था- ”मुझे नहीं पता।”
अभी तो यह शुरुआत हुई है , आगे आगे देखिये होता है क्या….?????
ऐसे महिपाल सिर्फ राजस्थान में ही नहीं हैं , सभी जगह मिल जायेंगे, सूत्र बताते हैं की यू . पी .में भी ऐसा ही एक मामला पूरी तरह उजागर होने को तैयार है, इंतज़ार है तो समय का….????
और वो समय यू. पी. में “बी.जे.पी. ” की लिस्ट फ़ाइनल होते ही आ जायेगा. क्यूंकि वो बी. जे.पी. लीडर का लिस्ट में नाम आते ही उनकी करतूत की सी.डी. उजागर कर दी जाएगी…..
इंतज़ार करो…?????