पूनम पांडेय की वेबसाइट को आधिकारिक तौर पर लांच होने में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन अभी ही उसकी भारतीय अलेक्सा रैंकिंग नौ हजार से भी आगे आ गई है। दुनिया भर की वेबसाइटों के बीच रैंकिंग हालांकि अभी बहुत अच्छी नहीं पहुंची है, लेकिन साइबर वर्ल्ड के खिलाड़ियों का कहना है कि एक महीने के छोटे से समय में इतनी जोरदार उछाल बहुत कम वेबसाइटों को मिलती है। www.poonampandey.co.in नाम की यह वेबसाइट सितंबर की शुरुआत में अपलोड हुई है। शायद इसकी लोकप्रियता ही कारण है कि पूनम के इस वेबसाइट पर अभी से विज्ञापन दिखने लगे हैं। खबर है कि कई बड़ी विज्ञापन एजेंसियों के पास अभी से आगामी महीनों में विज्ञापन देने वालों की बुकिंग हो चुकी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने कपड़े उतारने की घोषणा कर सनसनी फैला चुकी पूनम इस वेबसाइट पर क्या परोसेंगी इसकी झलक वो पहले ही दे चुकी हैं। हालांकि यूट्यूब पर उन्होंने अपना वीडियो ‘एडल्ट’ यानि वयस्कों की श्रेणी में डाल रखा है, लेकिन अपनी वेबसाइट पर सबसे उपर लगे एक खास स्क्रीन में इसे बिना किसी रोक-टोक के देखा जा सकता है। करीब चार मिनट (3 मिनट 53 सेकेंड) के अपने वीडियो में पूनम ने क्रिकेट मैच के समय किया गया अपना वादा तो नहीं निभाया है, लेकिन एक छोटे से बाथरुम में ‘बिकिनी बाथ’ का जो प्रदर्शन किया है उसे ‘गरमा-गरम’ कह कर प्रचारित किया जा रहा है।
पूनम को वैसे तो बॉलीवुड में कोई खास नाम नहीं मिल पाया है, लेकिन वे मॉडलिंग की दुनिया में खासी शोहरत बटोर चुकी हैं। 20 वर्षीया पूनम इस साल यानि सन 2011 के बहुचर्चित किंगफिशर कैलेंडर पर भी अर्धनग्न दिख चुकी हैं। इसके अलावा वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी- सीजन-4 के जरिए छोटे पर्दे पर भी अपनी एंट्री मार चुकी हैं। उनके बिग बॉस सीजन-5 में भी आने की चर्चा थी, लेकिन आखिरी समय में उन्हें जगह नहीं मिली। पूनम के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह वेबसाइट अभी लॉंच कर के वे बिग बॉस के आयोजकों को अपना ‘कद’ दिखाना चाहती हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि पूनम पांडेय भी उसी तर्ज़ पर चल रही हैं जिस पर कुछ साल पहले मल्लिका शेहरावत चल कर सफलता के झंडे गाड़ चुकी हैं। वे किसी ना किसी कारण से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। जून में उनके किसी शुभचिंतक ने यू ट्यूब पर एक एमएमएस अपलोड कर दिया था तब भी इसे देखने के लिए लोगों में होड़ मच गई। उस समय बताया गया था कि एक फोटो शूट के लिए वे कास्ट्यूम चेंज कर रही थीं और उनकी इस क्रिया को किसी ने चुपके से शूट कर अपलोड कर दिया।
पूनम ने न सिर्फ ट्विटर पर इस वीडियो का लिंक बांट दिया था बल्कि अपने फेसबुक के पेज पर भी इसे डाल दिया। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली मॉडल पूनम ने ट्वीट किया था, ”पूनम पांडे के एमएमएस को देखें… समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं… मैं एक मैगजीन के लिए बिकीनी में शूट कर रही थी , तभी किसी ने छुपकर इसे बना दिया और पोस्ट कर दिया।” उस वक्त उनके यूट्यूब लिंक को दो दिनों में ही 25 हजार हिट्स मिल गए थे।
हालांकि हर बार फुल न्यूड होने का दावा करने वाली पूनम ने अब तक अपनी घोषणा पर कभी अमल नहीं किया है, लेकिन लगता है वे अपनी वेबसाइट की लोकप्रियता के लिए ऐसा भी कर गुजरेंगी। लेकिन तब उन्हें यूट्यूब पर जगह नहीं मिलेगी क्योंकि उसकी अपनी सीमाएं हैं। शायद पूनम अपनी नई वेबसाइट इसीलिए लॉंच कर रही हैं।
“पूनम जी, तुस्सी ग्रेट हों जी.” इश्वर आपके वेबसाइट को प्रोमोशन दे.
इसी को अश्लीलता कहते है क्या? इस दृश्य को लेकर कितने समाचार बन गए, टीवी पर छाया रहा-टी.आर.पी. के लिए, मुनाफा हुआ उन लोगों को और वही सब बोल भी रहे हैं की अश्लीलता का हद पार कर गयी पूनम पाण्डेय. व्यवसाय है, शरीर भी उनका ही है, केमेरा भी उनका हों होगा. लोगों को मजा दिलाने के लिए, अपने वेबसाइट को प्रचार-प्रसार करने के लिए उन्होंने किया, गलत क्या है? “पूनम जी, तुस्सी ग्रेट हों जी.” इश्वर आपके वेबसाइट को प्रोमोशन दे
Read more: http://mediadarbar.com/3785/poonam-website-video/#ixzz3UVnWRBnt
यहाँ चीजे पैसों के लियेजरुरी नहीं हैं ,पर कोई समझाने के लिए तैयार ही नहीं. अगर बातों से कोइ बातोंसे नहीं सुनता तो लाथोंसे बताना जरुरी हो जाता है.
काबुल से चली खुजली , हिन्दुस्तान मे आई ,
जिसको भी लगी यह बिमारी , उसने जी भर के खूब खुजाई
तुजा नयूड हो जव ये दुनिया तुमे बेद गर्ल के रूप में हो और रोएगे
poonam ji ne wakai men kamal kar dikhaya isase aur ladkiyon ko sikh leni chahiye…
“पूनम जी, तुस्सी ग्रेट हों जी.” इश्वर आपके वेबसाइट को प्रोमोशन दे.
इसी को अश्लीलता कहते है क्या? इस दृश्य को लेकर कितने समाचार बन गए, टीवी पर छाया रहा-टी.आर.पी. के लिए, मुनाफा हुआ उन लोगों को और वही सब बोल भी रहे हैं की अश्लीलता का हद पार कर गयी पूनम पाण्डेय. व्यवसाय है, शरीर भी उनका ही है, केमेरा भी उनका हों होगा. लोगों को मजा दिलाने के लिए, अपने वेबसाइट को प्रचार-प्रसार करने के लिए उन्होंने किया, गलत क्या है? “पूनम जी, तुस्सी ग्रेट हों जी.” इश्वर आपके वेबसाइट को प्रोमोशन दे
इसको अश्लीलता नहीं स्टंट कहेंगे . ये एक नए ज़माने की कमजोरी कह सकते हैं . नग्नता सभी देखना चाहते हैं चाहे छुप कर खुलेआम . और ये पूनम अछि तरह जानती है . लेकिन ये तो क्षणभंगुर है .इसका असर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता. ये हम सभी को मालूम है . आज अगर पूनम नंगी हो जाये तो कम से कम ७०% लोगो से वाहवाही मिलेंगी लेकिन कब तक .केवल नागा होने से ही कोई वेबसाइट सफल नहीं हो सकता ऐसा मेरा मानना है .
काबुल से चली खुजली , हिन्दुस्तान मे आई ,
जिसको भी लगी यह बिमारी , उसने जी भर के खूब खुजाई .