-गुरुचरण सिंह।।
हिंदू राष्ट्र के गांजे की चिलम चढ़ा कर ही जो लोग मदमस्त हो चुके हों, अपने इस सपने को साकार करने के लिए जो लोग अपनी लाठी-लंगोटी कुछ भी देने को तैयार बैठे हों, भले ही
उन लोगों को अच्छा लगे या न लगे, पर सच्चाई यही है वे न तो राष्ट्र नाम की अवधारणा से वाकिफ हैं और न ही बहुत पुराने बताए जाते अपने हिंदू ग्रंथों से ! अगर मेरा कथन गलत है तो वेद, उपनिषद, ब्राह्मण ग्रंथों और पुराणों की बात छोड़िए, हिंदू समाज को एक आतंकी संगठन बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए एक नाम राम से जुड़े दो महाकाव्यों वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस की किसी भी संग्रहालय में सहेज कर रखी कोई पाण्डुलिपि ही दिखा दें ! रामचरितमानस के भी सिर्फ अयोध्या कांड की ही पांडुलिपि उपलब्ध है! इस पर फिर कभी..
लेकिन सच्चाई यही है कि यह देश 1971 तक प्रिवीपर्स (शाही भत्ता) पाने वाले मुगलों और अंग्रेजों की चाकरी करते 562 रजवाड़ों का एक सुविधाजनक समझौते के तहत एक बना एक ऐसा सिस्टम था जिसमें वे राजतंत्र की तमाम गंदगी लेकर शामिल हुए थे ! यही वजह है कि ये सभी 562 घराने और उनके कृपापात्र देश के नए सामंत यानि सांसद बन कर फिर से राज कर रहे हैं, पेशेवर राजनेता बन गए हैं ये लोग !
संसद के अंदर तमाम निर्णय आज भी उसी कुलीनतंत्र की सुविधा को देख कर ही किए जाते हैं ! जिन लोगों की महानता के गीत गाता है इतिहास, आसानी से उनकी कई कई पत्नियों, कहीं भी किसी गरीब की बहू-बेटी की सुंदरता को देख कर लट्टू हो जाने, उनकी लंपटता, कामुकता के कारनामों को छिपा लिया जाता है। बलात्कारी संस्कृति को संरक्षण देने वाला तंत्र भी यही है ! यही कारण है कि देश का आमजन फिर वहीं पहुंच गया है जहां से वह चला था !
दुनिया भर के देशों में पुलिसवाले को देखकर मुसीबत में फंसा आदमी राहत की सांस लेता है। मुसीबत में न भी हो तो भी उसे देख कर लोगों में एक सुरक्षा की भावना तो आ ही जाती है। लेकिन अपने यहां तो पुलिस दिखी नहीं कि हाथों के तोते उड़ जाते हैं, घबराहट शुरू हो जाती है, कुछ न कुछ दक्षिणा तो अब इसे देनी ही पड़ेगी। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि सरकार के इशारे पर तो वह ऐसा करती ही थी, अब पुलिस बाकायदा कत्ल की सुपारी तक लेने लगी है ! तभी तो पुलिस द्वारा एनकाउंटरों का मौसम जोरों पर है। सच कहें तो सिर्फ वर्दी, हथियार और वाहन ही बदले हैं पुलिस के वरना तो वह जैसी अंग्रेजों के जमाने में थी, ठीक वैसी ही है यह आज भी । रेडलाइट इलाकों से हफ्तावसूली और अपने संरक्षण में शहर के पॉश इलाकों में वेश्यावृत्ति के अड्डे चलाने का हुनर भी सीख लिया है उसने ! सत्तारूढ़ दल का कोई विधायक एक गरीब लड़की से बलात्कार करता है, उसके पूरे परिवार को मरवा देता है लेकिन जब तक जनता का दबाव नहीं आता तब तक पुलिस गिरफ्तार तक नहीं करती ! लेकिन बलात्कार के दलित कोण पर भी बाद में …
ऐसा नहीं कि इस सरकार से पहले की सरकारों के दामन पाक साफ हैं इस मामले में, लेकिन ‘अलग चाल, चरित्र और चेहरे वाली’ इस पार्टी के सत्ता में आने के बाद हालात में एक बड़ा बदलाव देखने में आया है ! काम वासना में लिप्त भाजपा के छोटे बड़े नेताओं की बेहयाई खुल कर सामने आने लगी है, किसी को जरा सी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती उलटे उसके
लिए औचित्य बताया जाता है। सरकारी आंकड़ों की ही बात करें तो 2013 से अब तक रोजाना 88 बलात्कार के हादसे होते हैं यानि हर घंटे लगभग चार ! ये तो वो हैं जिनकी रपट लिखी जाती है, बहुतों को तो पुलिस वैसे ही भगा देती है अच्छी तरह ‘समझा’ कर ! ‘शरीफ घरो’ के अंदर अपने ही करीबी रिश्तेदार जो कांड करते रहते हैं, परिवार की इज्जत के नाम पर उसकी तो भनक भी नहीं लगने दी जाती ! दूसरे शब्दों में, बलात्कार कानून व्यवस्था का सवाल ही नहीं है, हमारी मानसिकता पर भी कई सवाल खड़े करता है !
पिछले बरस डॉ. जय भगवान विमल ने अपनी फेसबुक वॉल पर भाजपा के उन महान नेताओं की एक सूची पोस्ट की थी जिन पर बलात्कार के आरोप लगे हैं ! अब तो यह कई गुणा बढ़ चुकी है ! फिर भी इसमें उल्लिखित कई बड़े नामों के चलते इसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है :
“एमजे अकबर, कुलदीप सेंगर, विजय जॉली, चिन्मयानंद, साक्षी महाराज, राघवजी, उमेश अग्रवाल, परमिंदर कटारिया
जयेश पटेल, शांतिलाल सोलंकी, रवींद्र बावनडे, कृष्णमूर्ति, डी एन जीवराज, एच एस रावत, अशोक तनेजा, निहाल चंद, एच हलप्पा, हामिद सदर, गोविंद परुमलानी,अशोक मकवाना
• लालकृष्ण आडवाणी पर बहू से बलात्कार का आरोप,
• राघव जी पर अपने नौकर के साथ बलात्कार का आरोप,
• बाबूलाल गौड़ हनी ट्रैप के माध्यम से लोगों के सामने सेक्स करते नजर आते हैं,
• स्वामी चिन्मयानंद पूर्व गृह राज्य मंत्री के 47 वीडियो अब तक आ चुके हैं,( फिर भी आरोप लगाने वाली छात्रा जेल में)
• छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मूतण का सेक्स वीडियो सब ने देखा
• बनारस के भाजपा प्रभारी रत्नाकर पांडे का सेक्स वीडियो भी सभी के मोबाइलों में मौजूद होगा
• हिमाचल से आए बाथरूम कांड वीडियो तो सेक्स राजनीति का एक और चेहरा सामने लाया है जिसमें रीना ठाकुर और भाजपा के युवा मोर्चा के नेता उपेंद्र पंडित ने देश को स्नान करने का कुछ अलग ही तरीका दिखाया और भाजपाई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए,
• अभी हाल ही में दिल्ली के एक विधायक शायद उनका नाम मदन है उन्होंने अपनी बहू के साथ बलात्कार किया और दिल्ली पुलिस ने उनको जेल भेज दिया,
• उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के पर्सनल सेक्रेटरी और शाहजहांपुर राजनीति में अपना अच्छा दखल रखने वाले सुचित सेठ बलात्कार के जुर्म में इसी हफ्ते लखनऊ में गिरफ्तार हुए और जेल में है
• हाल ही में भरतपुर से भाजपा के विधायक का सेक्स वीडियो वायरल हुआ है,
• बिजनौर चांदपुर से भाजपा विधायक का भी सेक्स वीडियो वायरल हुआ था और उनके खंडन के बावजूद अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि जांच के बाद पाया गया कि “उस वीडियो में विधायक जी नहीं है”,
• हरियाणा सरकार में मंत्री भगवत शरण गर्ग का सेक्स MMS पिछले महीने ही वायरल हुआ था,
• शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की हनी ट्रैप श्वेता जैन अनीता दलाल ने तो 4000 से अधिक सेक्स वीडियो और ऑडियो टेप सहित सेक्स चैट से एसआईटी का भंडार भर दिया,
•पिछले वर्ष गोवा के भाजपा विधायक सेक्स रैकेट संचालन में गिरफ्तार हुए
• पिछले वर्ष ही भाजपा से आगरा के एक माननीय विधायक की बेहद खूबसूरत पत्नी अपने घर से सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म में गिरफ्तार हुई,
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेक्स रैकेट चलाने वाले टीनू जैन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई कार्यक्रमो में माल्यार्पण और स्वागत करते देखा गया है
• पूर्व भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के भाई को भी आपने वीडियो चैट करते हुए न्यूड मास्टरबेट करने वाला वीडियो देखा है,
•आप लोगों ने उत्तर प्रदेश के औरैया से भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के एक लड़की के साथ अय्याशी करते वीडियो को भी देखा है
• कर्नाटक विधानसभा में बैठकर पोर्न देखने वाले को भाजपा ने उपमुख्यमंत्री कर्नाटक बनाया
• बंगाल भाजपा के एक विधायक के न्यूड मसाज वाला वीडियो भी आपने देखा है
• जम्मू से भाजपा विधायक की एक लड़की के साथ अश्लील तस्वीरें खूब वायरल हुई
• फार्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत अपने कार्यकर्ता की पत्नी को ही भगा कर ले गए
• अतानाशिओ मान्सरेट गोवा के भाजपा विधायक पर कुछ दिन पहले ही अदालत ने बलात्कार के आरोप तय किए हैं, जल्द से होगा सजा का ऐलान होगा,
लिस्ट बहुत लंबी है भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को बेनकाब करने की फिलहाल सुबह-सुबह अभी मैं इतने ही पोस्ट कर रहा हूं !”
कई विधानसभाओं में गम्भीर चर्चा के दौरान विधायकों के पोर्न पोर्टल देखते पाए जाने के समाचार भी हैं ! मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चलता 4000 सेक्स वर्करों का रैकेट बेनकाब हो जाता है, फिर भी किसी को कोई हैरानी नहीं होती, मुज्जफर पुर में सरकारी सहायता से चलने वाले बालिका सुधार गृह में बृजेश ठाकुर का सेक्स और उनके अंग व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ होता है, कोई चूं तक नहीं करता, बोलता भी है तो एक गिरफ्तारी के बाद वह भी खामोश हो जाता है, कोई भी इस प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात नहीं करता ! सूखे पत्ते टहनियों को काटने की बात तो सब करते हैं, लेकिन इसकी जड़ों को ढूंढने का, समूल नाश करने का प्रयास कोई नहीं करता !
Leave a Reply