महिला रोती रही, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही लेकिन भीड़ में किसी को लाज न आई.. पहले उसका सिर मुंडा गया और उसके बाद उस असहाय, कृशकाय देह को निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में उसका जुलूस निकाला गया.. सैंकड़ों दुशासनों द्वारा किये गए इस चीर हरण को रोकने कोई कृष्ण नहीं आया..
-आवेश तिवारी।।
कलेजा बाहर को आता है, मुझे जीने में शर्म आती है। झारखण्ड की इस 55 वर्षीय महिला का पहले बाल मुंड दिया गया फिर नंगा करके गांव भर में घुमाया गया। कुसूर यह कि लोगों को शक था कि यह डायन है और इसके जादू टोने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

रांची से 110 किलोमीटर दूर सिमडेगा जिले में कोलेबिरा ब्लॉक के कोम्बाकेरा है, यह घटना वहीं की है।बताया जाता है कि भीड़ के सामने पीड़ित महिला गिड़गिड़ाती रही,स्वयं के निर्दोष होने की बात कहती रही लेकिन किसी ने उसकी एक बात नहीं सुनी। घटना के वक्त सैकड़ो महिलाएं वहां मौजूद थी।
सिर्फ इतना ही नही इस के बाद भी ग्रामीणों का मन नहीं भरा उन्होंने उस महिला पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया .ग्रामीणों के डर से यह महिला इस मामले की शिकायत दर्ज करने में भी डरती रही बाद में दो दिनों बाद इस मामले की जानकारी गांव के बाहर हुई तब शिकायत दर्ज हुई। उनकी शिकायत के आधार पर 9 नाजमद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई ।
क्या करे हेमंत सोरेन? क्या करे कोई भी सरकार? यह जो पगलाई भीड़ है कौन है? इसको जानने की कोशिश करेंगे, आपको आपके हर सवाल का उत्तर मिल जाएगा। इस एक जगह पर इस एक महिला, रिया चक्रवर्ती और दीपिका पादुकोण के दुख एक जैसे हो जाते हैं। वो ग्रामीण थे, इधर थोड़े या ज्यादा पढ़े लिखे।
Leave a Reply