राजस्थान की घुड़सवार साईमा सैयद का शानदार स्वर्णिम प्रदर्शन.. 60 किलोमीटर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए जीता गोल्ड मैडल .. 80 किलोमीटर प्रतियोगिता के लिए किया क़वालीफाई.. बेस्ट राइडर का मिला खिताब,नकद पुरस्कारों की भी हुई बरसात.. प्रतिष्ठापूर्ण ‘वन स्टार’ बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ..
जोधपुर। महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित नेशनल एंड्यूरेंस चैंपियनशिप में राजस्थान की उभरती हुई घुड़सवार साइमा सैयद ने शानदार प्रदर्शन किया । सायमा ने 60 किलोमीटर एंड्यूरेंस रेस में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल हासिल किया। साथ ही साईमा को ‘बेस्ट राइडर’ का खिताब भी दिया गया। इस स्वर्णिम प्रदर्शन के साथ साईमा ने 80 किलोमीटर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साईमा मूल रूप से नागौर ज़िले के बड़ी खाटू की निवासी है औऱ जोधपुर के मयूर चौपासनी स्कूल में प्रशिक्षण ले रही है।



एक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साईमा देश की एक मात्र महिला राइडर रही जो 60 किलोमीटर में क़वालीफाई कर के 80 किलोमीटर की स्पर्धा के लिए योग्यता हासिल कर सकी। पुरुषों के वर्चस्व वाले इस खेल में साईमा ने 60 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में अपनी घोड़ी अरावली के साथ जबरदस्त दमखम दिखाते हुए पहला स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। इस प्रदर्शन से साईमा ने सिर्फ गोल्ड मेडल ही नहीं जीता बल्कि वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों का भी दिल भी जीता। जब साईमा लास्ट लूप पूरा कर के फीनेसिंग पॉइंट से करीब 500 मीटर दूर थी तभी वहां उपस्थित देश-विदेश के सेकड़ो घुड़सवारों, अतिथियों और दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए उसका स्वागत और उसका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में यह करिश्मा करने वाली वह एकमात्र राइडर रही।



इंडगेनोस हॉर्स ऑनर्स एसोसिएशन और महाराष्ट्र एक्वेस्ट्रियन ग्रुप की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 20, 40 और 60 किलोमीटर स्पर्धाओं में देश भर के घुड़सवारों ने भाग लिया। चुनोतिपूर्ण ट्रैक पर 20 और 40 किलोमीटर की स्पर्धा तो कई घुड़सवारों ने पूरी की लैकिन 60 किलोमीटर की स्पर्धा सिर्फ साईमा ही पूरी कर सकी।
नकद इनाम भी दिए आयोजको ने
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर साईमा सैयद को आयोजको की और से नकद पुरस्कार भी दिये गए।
इंडगेनोस हॉर्स ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से साईमा को ग्यारह हजार रुपयों का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह मास्टर राइडर और समाजसेवी अजीम भाई की ओर से साईमा को ढाई हजार रुपयों का नकद पुरस्कार दिया गया।
वन स्टार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ
एंडोरेंस रेस में शिरकत करने वाले हर घुड़सवार की इच्छा होती है कि वह ‘वन स्टार’ बने। वन स्टार बनने के लिए पहले 40 किलोमीटर और फिर 60 किलोमीटर रेस में क़वालीफाई करना होता है।तत्पश्चात 80 किलोमीटर की दो प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई करना आवश्यक होता है। साईमा सैयद ने 40 और 60 किलोमीटर की स्पर्धाओं में क्वालीफाई करने के बाद अब 80 किलोमीटर स्पर्धा में भाग लेने की योग्यता हासिल कर ली है। इस तरह सायमा के इस प्रदर्शन से उसके ‘वन स्टार’ बनने का मार्ग प्रशस्त गया है।