वामपंथ की कोई बच्चेदानी नही होती है..
-प्रशांत टण्डन॥
रवीश कुमार में मामले में कतई विचलित नही हूँ. विचलित तब हो सकता हूँ जब रवीश वो सब छोड़ देंगे जो वो कर रहे हैं. ये आर पार की लड़ाई का दौर है. अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज़े तेज़ हुई हैं. रवीश कुमार या उन जैसे तमाम लोग जो पत्रकार नही भी हैं सिर्फ इन आवाज़ो को दूसरों को भी सुना रहे हैं. आगे बढ़ा रहे हैं. ये काम रवीश कुमार बहुत से लोगो से बेहतर कर पा रहे है क्योंकि उनके पास एनडीटीवी का प्लेटफार्म. मुझे ये भी नही लगता कि जो वो कर रहे हैं वो एनडीटीवी की संपादकीय नीति का हिस्सा हैं क्योकि इसी चैनल में बाकी जो कुछ चलता है वो वैसा नही है. एनडीटीवी ने सिर्फ ये किया है अभी तक रवीश कुमार को वो सब करने दिया, जो हमने देखा है. अगर पूरे इस जातिवादी मीडिया की हालत देखे तो ये भी काबिले तारीफ़ है.
परसों पता चला कि रवीश कुमार जन्म से पांडे हैं. सरनेम ना लिखने से जाति छुपती नही है. मैंने ऐसे कई जातिवादियो को देखा है. रवीश छुपा ले गये – ये भी बड़ी बात है.
ये तो दोहरी बगावत है – इसे कैसे माफ किया जा सकता है. उन पर फेसबुक पर जो मुकदमा कायम हुआ उसमे पहला आरोप यही आयत हुआ है.
दूसरा आरोप उन पर ये लगा कि वो सेक्यूलर हैं और सर्वहारा के प्रतिनिधि हैं. ये आरोप भी बनता है. बड़ा अपराध है आज के दौर में. एक ऐसे दौर में जहॉ हिंदुत्व की आड़ में जातिवादि समाज को ज़िंदा रखने की कवायद चल रही हो और जिसके कान में पिघला शीशा डाला गया या अंगूठा काटा गया वो ब्राहम्णवाद की जड़े खोद रहा हो और वो भी सिर्फ कलम के रास्ते और कोई रवीश कुमार इन लोगो का साथ दे तो सूली पर चढ़ाने लायक काम तो किया ही है.
तीसरा आरोप है कि उनके भाई एक गभीर अपराध के मुकदमे में हैं. इसकी मेरिट में जाये बगैर सिर्फ ये कहना है कि उनपर कानून के मुताबिक कार्यवाही हो. अब रवीश कुमार की पत्रकारिता इसमे कहॉ से आ गई. अगर मान लें कि रवीश के भाई पर दोष साबित भी हो जाये तो क्या रवीश कुमार के पत्रकारिता अधिकार खत्म हो जाते हैं. उन्हे वो नही करने दिया जायेगा जो वो कर रहे हैं?
मुझे अभी भी इंतज़ार है कि रवीश कुमार के दिखाये गये फैक्ट्स को कोई गलत साबित करे, उन्होने किसी से पैसा लेकर या कोई दूसरा फायदा लेकर कोई रिपोर्ट दिखाई हो या पत्रकारिता के मानदंडो की अनदेखी की हो तब ज़रूर मामला बनता है सीधे उनपर और तब उनसे जवाब की अपेक्षा रहेगी.
इंडिया टीवी के पूर्व सम्पादकीय निदेशक प्रशांत टण्डन की फेसबुक वॉल से..
पत्रकार को निस्पक्ष होना चाहिए। सरकार किसी भी पार्टी की हो वो अच्छे और बुरे दोनों फैसले लेती है। चाहे वो कांग्रेस की सरकार रही हो या वर्तमान भाजपा की सरकार। परंतु मीडिया के इस वर्ग के लोग वर्तमान सरकार की हर नीति की आलोचना करते हुए ही दिखते है।एकपक्षीय रिपोर्टिंग पत्रकारिता नहीं हो सकती। रविश जी अपने भाई के कर्मो के लिए उत्तरदायी नहीं है। अगर कोई भाजपा के नेता का भाई उनके भाई की जगह होता और तब भी रविश जी प्राइम टाइम पर इसका जिक्र न करते तो अपने भाई के कृत्यों का जिक्र न करके उन्होंने सही किया।