-देवेंद्र शास्त्री॥
दिल्ली में आप सरकार के काम और उसके परिणामों से भाजपा और कांग्रेस की दिल्ली लीडरशिप बोखला गई है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। दोनों पार्टियों की लीडरशिप एक बात पर सहमत हैं कि किसी तरह आप सरकार के कामकाज के सिलसिले को रोका जाए। वरना अगले चुनाव से गए और “ईमानदार सरकार” का रोग दूसरे राज्यों में फैल सकता है। कांग्रेस और भाजपा के इसी साझा दर्द की दवा बने हुए हैं नजीब जंग। पर इस चक्कर में जंग दिल्ली की जनता और प्रजातांत्रिक ढांचे को बड़ा भारी नुकसान पहुंचा रहे। यह सब दिल्ली ही नहीं दूसरे शहरों के लोग भी देख रहे हैं।
नजीब ने दिल्ली सरकार के दो ऐसे अधिकारियों को हटाया है जो सरकार के मुताबिक बेहतर काम कर रहे थे। उनके स्थान पर जबरन ऐसे अधिकारी नियुक्त किए हैं जिनको दिल्ली सरकार नहीं चाहती। नजीब की ये वैसी ही हरकत है जिसमें गुंडा लड़की को छेड़े। विरोध करने पर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दे। घर वाले विरोध करें तो गुंडा घर में घुस कर मारपीट और तोड़फोड़ मचा कर चला जाए। यह कौन सी व्यवस्था है कि जिन्हें अधिकारी से काम कराना है, उन्हें पूछा ही नहीं जा रहा कि भाई फलां अधिकारी आप रखना चाहते हैं या नहीं?
भाजपा और कांग्रेस एक बात नहीं समझ पा रही हैं। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी इसलिए काबिज हुए क्योंकि उनकी दिल्ली लीडरशिप बेहद नाकारा है। न अक्ल है और ना ही परसनालिटी। उनमें एक भी नेता ऐसा नहीं है जिसे देख कर दिल्ली के लोग उम्मीद बांध सकें। पर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा सरकार है तो दिल्ली पुलिस, होम मिनिस्टरी के थ्रू एलजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्हें इस बात का होश ही नहीं है कि वो दिल्ली में अपनी बेवकूफियों से ” मोदी ब्रांड” को कितना भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
कांग्रेस के लिए तो यह एक तीर से दो शिकार जैसी स्थिति है। पर भाजपा की सबसे कीमती चीज “मोदी ब्रांड” दांव पर हैं। वो भी एक शहर दिल्ली के चक्कर में। मोदीजी को इस बात का अहसास उस दिन होगा जब वो ये पूछ रहे होंगे कि उन्होंने बड़ी ईमानदारी से काम किया लेकिन लोग अब सार्वजनिक मंचों पर उनके सवालों पर मौन क्यों रह जाते हैं…