राजस्थान में एएनएम भंवरी देवी की हत्या बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गई है। वह 1 सितंबर से लापता थी। बुधवार को झांसी के पास उरई में जमीन के अंदर से उनकी लाश मिली। अफवाह थी कि राज्य की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री और एक विधायक के साथ आपत्तिजनक हालत में उनकी सीडी बनी हुई है। एक हफ्ते पहले जोधपुर गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीडी के बाबत पूछे जाने पर कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन भंवरी देवी के पति ने सीधे तौर पर एक मंत्री का नाम लिया है।
उसके बाद विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। आरोपी विधायक और मंत्री के नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जयपुर और जोधपुर में प्रदर्शन किया। मंगलवार को कुछ स्थानीय नेताओं और नट समुदाय के सदस्यों ने जोधपुर में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। भंवरी इसी समुदाय से थीं।
भंवरी के पति अमरचंद राजनट ने मंगलवार को मीडिया के जरिए आरोप लगाया था कि उनके ऐतराज के बावजूद पीएचईडी और जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा उनकी पत्नी को फोन किया करते थे। अमरचंद के मुताबिक, ‘मैं मंत्री को बार-बार मना करता था कि मेरी पत्नी को फोन मत किया करे, लेकिन महिपाल कहते थे कि भंवरी देवी ने उन्हें फोन किया था।’ मदेरणा ने मंगलवार को इस आरोप पर टिप्पणी करने से मना कर दिया था। अमरचंद का कहना है कि वह और उनके बच्चे डर के साये में हैं। उनके घर पर पुलिस भी मौजूद है।
बेशकीमती परफ्यूम और लग्जरी कार की शौकीन थी भंवरी
जोधपुर के जालीवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्जीलियरी नर्स एंड मिडवाइफ (एएनएम) के पद पर कार्यरत भंवरी देवी स्थानीय लोक-देवताओं समेत कई तरह के विषयों पर तैयार एल्बमों में काम कर चुकी थी। मसलन, कुंवर वीर तेजा, राम भरोसे गाड़ी और नहीं जाउं सासरिए। भंवरी के पास जोधपुर में आलीशान मकान और बोरूंदा में भी दो मंजिला मकान था।
36 साल की भंवरी तीन बच्चों की मां थी। वह लग्जरी कार से चलती थी, जिसके लिए उन्होंने ड्राइवर रखा हुआ था। उनके पति अमरचंद एक अन्य लग्जरी कार चलाते हैं। पुलिस ने उनकी गुमशुदगी के बाद जब उनके घर की तलाशी ली तो उनके कमरे से महंगे विदेशी स्प्रे वगैरह बरामद किए गए। भंवरी के बारे में बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट लेने की कोशिश भी की थी।
(साभार-भास्कर)
Social media's news little coverage. when social media is very uses in this time
nice .. news coverage ..
Ajay gupta bhi shamil tha usme.
bhavri ka eman nhi tha vo rand thi samj ke liye kalak wsse mar diya to koi bdi bat nhi pta nhi kitno ki jindgi barbad karti pse ke liye.
भावरी कको इंसाफ मिलना chahia
इन सबको देखते है तो इन नेताओ ने अमर चाँद को ही फ़सा दिया
यह एक गलत प्रव्भा देने वाला नाटक बन गया ह इसमे जिन लीडर ने यह क्या ह बहुत ही गलत ह
अब तो जाच होनी चाहिए रूपये के बदले गरीब को खिलौना न समझे ताकि नेताओं को सबक मिले की गरीब का मजाक मौज मस्ती आगे कोई न करे बस हे राम हे राम
भवरी देवी समाज के लिए कलंक हे व्सके साथ सही हुआ उसका मकसद गलत था सब पास घर में कुछ होने के बावजूद धंधा करवाती थी एक तरह से मंत्री जी कसूरवार नही हे
पर वो मंत्री हे इस कारण वो दोषी हे पर इसमे कांग्रस कहा आ गयी क्या 1 आदमी के ख़राब होने से पूरी सर्कार गलत हो गयी क्या भाजपा वाले ये नही करते सब करते हे वनकी खुली तो बंद बी नही हो पायेगी
Everyone get rewarded or punished according his/her doings. If there is something wrong done by Mr. Minister then he will definitely have to pay penalty. But here the main question is this why was bhanwari so indulged in worldly pleasures that resulted her untimely death.
में जान सकता हु की भवरी देवी के आप जब पैसा आरहा था तब उस पर रोक क्युनही लगायी उस के घरवालो ने? हो सकता है की भबरी देवी मंत्री को ब्लैक मेल कर रही हो इस की जाचं होनी चाहिए