यूपी के बिजनौर में 14 साल की एक लड़की के साथ रेप करने वाले युवक को गांव की पंचायत ने ‘भयानक’ सजा दी. सजा के तौर पर पीड़ित लड़की को पांच थप्पड़ मारने को कहा गया और उसे आदेश दिया गया कि पुलिस में शिकायत दर्ज न कराए.
यह घटना बिजनौर के चांडक गांव में हुई. आरोप है कि सोमवार को एक युवक ने 14 साल की एक लड़की के साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. अगले दिन उसने लड़की को फिर से छेड़ा तो लड़की ने अपने परिवार को पूरी बात बता दी. परिवार जब थाने पहुंचा तो युवक का परिवार और पंचायत के लोग भी पहुंच गए और पुलिस पर केस दर्ज न करने का दबाव बनाया.
पुलिस ने लड़की के परिवार से पंचायत में मामला हल करने को कहकर भेज दिया. पंचायत में फैसला किया गया कि पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी और बदले में लड़की पांच थप्पड़ मार सकती. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ग्रामीण सर्वेश सिंह ने बताया कि पंचायत और युवक के परिवार ने लड़की के परिवार को पुलिस शिकायत करने पर हुक्का-पानी बंद कर देने की धमकी दी. पीड़ित के पिता एक भूमिहीन मजदूर हैं जबकि आरोपी एक प्रभावशाली परिवार से है.
बिजनौर ग्रामीण के एडिशनल एसपी राधे श्याम ने मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम गठित की है.