नई दिल्ली. दिल्ली में आज कांग्रेस के संकल्प सम्मेलन के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोनिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी योजनाओं को ही सरकार घोषित कर रही है और उसका श्रेय ले रही है.
सोनिया ने यूपीए के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि देश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने ही काम किया, गरीबों के लिए हमारी सरकार ने काम किया.
बीजेपी पर वार करते हुए सोनिया ने कहा कुछ लोगों ने झूठ का ऐसा जाल बिछाया कि जनता उसमें फंस गई. लोगों से झूठे वादे करके एनडीए की जीत हुई. अपनी हार पर सोनिया ने कहा कि जीत-हार राजनीति का हिस्सा है और हम एक बार फिर वापसी करेंगे.
सोनिया ने कहा कि एनडीए जो बड़े-बड़े वादे किए हैं वो हकीकत में नहीं बदल पाएंगे.
आज राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में सोनिया ने पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. सोनिया ने कहा कि हम महिला आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे और महिलाओं के हक के लिए लड़ेंगे.
कोई उपाय नहीं , हताश व्यक्ति से और क्या सुना जा सकता है साठ साल तक आपके वादे क्या थे ?महिला सशक्तिकरण अब याद आ रहा है? पहले क्यों नहीं कुछ किया?रही नीतियों की बात तो ये सब तो जनहित की सामान्य बातें हैं इनपर आप फिसड्डी रहे तो अब अगर वे पूरा कर रहें हैं तो तकलीफ किस बात की है दो माह में ही सब कुछ करा लेना चाहती हैं सत्ता सुख से वंचित होने की बैचेनी इन बयानों से साफ़ झलकती है