इंग्लैंड के एसेक्स में बंदरगाह पर एक कंटेनर में से भारतीय मूल के 35 लोग को छुड़ाया गया है. इनमें से एक की मौत हो गयी है, जबकि कुछ बेहोश थे. इंग्लॅण्ड की पुलिस के अनुसार हुलिए और बोलचाल से इनके भारतीय होने का शक है.
प्राप्त जनकारी अनुसार एसेक्स के टिल्बरी बंदरगाह में जहाज में लादे कांतानरों की उतारते वक्त उनके अन्दर से चीखने और मदद जैसी पुकार की आवाज़ आई . उस कंटेनर को फ़ौरन उतार कर खोला गया जिसमें 35 लोग मिले. बताया जा रहा है इनमें से एक मृत था जिसकी मौत की वजह पानी की कमी हो सकती है. अन्य सभी को चिकित्सकीय देख रेख में रखा गया है जहां उनकी हालत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. इनेमें सात बच्चे भी शामिल हैं.
लोगों के मुताबिक वे बारह घंटे से अधिक समय से उस कंटेनर में बंद थे. ये कंटेनर बेल्जियम के जिब्रुग से इंग्लैंड के एसेक्स ले जाया गया था.