कानपुर की करोड़पति बहू ज्योति के हत्याकांड की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान ज्योति के पति पीयूष सामदसानी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक अवैध रिश्तों के दबाव में पीयूष ने अपनी पत्नी ज्योति की हत्या कराई।
पीयूष ने अपने ड्राइवर की मदद से ज्योति का कत्ल करवाने की बात मान ली है। इसके लिए पीयूष के ड्राइवर ने किराये के अपराधियों का इस्तेमाल किया। ड्राइवर और हत्यारों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। घटना के वक्त ड्राइवर की लोकेशन पनकी में उस जगह में मिली जहां ज्योति की लाश पाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक पीयूष को ड्राइवर ने कत्ल के कुछ दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। इसी नौकर को पहले उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन पीयूष ने उसे फिर से नौकरी पर रख लिया। ड्राइवर कानपुर के काकादेव इलाके का रहने वाला है। कत्ल के बाद से ही ड्राइवर घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि रविवार को ज्योति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर कल ज्योति के पति पीयूष को हिरासत में लिया था। पुलिस ने पीयूष और उसकी महिला मित्र से कल घंटों पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की। फिर दोनों को साथ बिठाकर भी पूछताछ की गई।
और अब जेल में उस अवैध रिश्ते को उम्र भर सहेजिये