बेंगलुरु को हिलाकर रख देने वाले एक नामी स्कूल में बच्ची से रेप की घटना पर शुक्रवार को जब कर्नाटक विधानसभा में चर्चा हो रही थी, तो सीएम साहब सो रहे थे। बलात्कार की इस घटना के बाद राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। बेंगलुरु के नामी स्कूल में बच्ची से हुई इस वहशियत का मुद्दा शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा में उठा।
विपक्ष ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया भी मौजूद थे। बहस के दौरान सिद्धरमैया की आंख लग गई और वह सोते हुए कैमरे में कैद हो गए।
गौरतलब है कि बेंगलुरु के एक नामी-गिरामी स्कूल में ‘अज्ञात लोगों’ ने छह वर्षीय एक लड़की से रेप किया था। जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर-ईस्ट) केवी शरत चंद्र ने बताया था कि वरतुर पुलिस थाने के तहत विबग्योर हाई स्कूल में अज्ञात लोगों ने छह वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर रेप किया। 15 जुलाई को घटना का पता चला।’ पैरंट्स का आरोप है कि आरोपी स्कूल के कर्मचारी हैं।
मुख्य मंत्री गंभीर हो कर ऐसी घटना के रोकने के तरीकों पर मनन कर रहे थे। यह भी सम्भव है की वे पश्चाताप कर रहे हों , विपक्ष व मीडिया को इसे इस दृष्टिकोण से देखना चाहिए , माननीय की मजाक नहीं बनानी चाहिए
मुख्य मंत्री गंभीर हो कर ऐसी घटना के रोकने के तरीकों पर मनन कर रहे थे। यह भी सम्भव है की वे पश्चाताप कर रहे हों , विपक्ष व मीडिया को इसे इस दृष्टिकोण से देखना चाहिए , माननीय की मजाक नहीं बनानी चाहिए
It is strange that GIRL was only 6 years old. tn such tender age she even not any feelings for sex, thus such innocent child is the victim of sex harassment needs to thought all where , as to why such thing shall ever happening NOW A DAYS