Page Visited: 27
Read Time:1 Minute, 31 Second
आज होने वाली भाजपा के भावी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की सगाई की तैयारियां कुछ इस कदर ज़ोरों पर है कि माननीयों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए रातों रात एक डिवाइडर को बीच से काट कर सड़क बना दी गयी.
अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लब में होने वाले इस समारोह में कई माननीयों के आने की सम्भावना है जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम प्रमुख है. ऐसे में क्लब के पास से गुजरने वाली रोड को बीच से काट कर एक नया मोड़ बना दिया गया और सड़क की मरम्मत रातों रात हो गयी है.
अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने इस आयोजन की भव्यता में कोई कमी न आने देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और आयोजन स्थल के सुन्दरीकरण के लिए रातों रात आमूलचूल परिवर्तन कर दिए. सड़क की मरम्मत और डिवाइडर काट कर नया मोड़ बनाने के अलावा सड़क के दोनों तरफ बिजली के खम्भों को पूरी तरह से काम करने लायक बना दिया गया है.
गौरतलब है कि मोदी के करीबी अमित शाह भाजपा के साथ साथ देश की राजनीति में गहरा दखल रखते हैं.
मीडिया दरबार के मॉडरेटर 1979 से पत्रकारिता से जुड़े हैं. एक साप्ताहिक से शुरूआत के बाद अस्सी के दशक में स्वतंत्र पत्रकार बतौर खोजी पत्रकारिता में कदम रखा, हिंदी के अधिकांश राष्ट्रीय अख़बारों में हस्ताक्षर. उसी दौरान राजस्थान के अजमेर जिले के एक सशक्त राजनैतिक परिवार द्वारा एक युवती के साथ किये गए खिलवाड़ पर नवभारत टाइम्स के लिए लिखी रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलाप चंद डंडिया की पुस्तक "मुखौटों के पीछे - असली चेहरों को उजागर करते पचास वर्ष" में भी संकलित की गयी है. कुछ समय के लिए चौथी दुनियां के मुख्य उपसंपादक रहे किन्तु नौकरी कर पाने के लक्खन न होने से तेईस दिन में ही चौथी दुनिया को अलविदा कह आये. नब्बे के दशक से पिछले दशक तक दूरदर्शन पर समसामयिक विषयों पर प्रायोजित श्रेणी में कार्यक्रम बनाते रहे. अब वैकल्पिक मीडिया पर सक्रिय.
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Like this:
Like Loading...
Related