जब भी किसी धनाढ्य के ऊपर आरोप लगता है या किसी अपराध में शामिल होने की खबर आती है तो पूरा का पूरा सिस्टम और प्रशासनिक कुनबा उसे बचाने के लिए एकजुट हो जाता है. इसकी ताज़ा बानगी मिलती है जयपुर के एक मामले में जिसमें ग्लोबल ग्रुप के प्रमुख आनंद सिंघल के ऊपर उनकी महिला कर्मचारी ने कार्यस्थल पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
पिछले माह के मध्य में सामने आये इस मामले में ग्लोबल ग्रुप के इंजीनियरिंग कॉलेज ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रमुख आनंद सिंघल पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाते हुए पीडिता ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें यौन सम्बन्ध बनाने के लिए प्रलोभन, कार्य स्थल पर उत्पीडन और प्रस्ताव अस्वीकार करने पर खामियाजा भुगत लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
आनंद सिंघल देश के जाने माने कारोबारी हैं और ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सोसाइटी के चेयरमैन हैं. इसके साथ ही इनका हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट के कारोबार में भी अच्छा दखल है. पिछले 27 वर्षों से विवाहित और दो पुत्रों के पिता सिंघल पर ये भी आरोप है कि उनके इस मनचले व्यवहार की वजह से पीडिता के पहले भी कई महिला कर्मचारी नौकरी छोड़ चुकी हैं. पीडिता के अनुसार सिंघल ने पीडिता को यौन सम्बन्ध बनाने के एवज में तीन करोड़ रूपए, नए बन रहे हाउसिंग सोसाइटी में एक पूरा फ्लोर या नये बन रहे शिक्षण संस्थान में उप-कुलपति का पद देने का प्रलोभन दिया था जिसे पीडिता ने अस्वीकार कर दिया था.
अब प्रशासन ने लीपा पोती का रवैया अपनाते हुए जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज ऍफ़आईआर में पूरी तरह से कमज़ोर धाराएं लगायी है. इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 354A और 509 लगायी गयी है जो कि जमानती धाराएं हैं. ऐसे में इस मामले में सिंघल द्वारा अपने रसूख, पैसे और पहुँच का इस्तेमाल स्पष्ट दिख रहा है. सिंघल ने इस मामले में अपनी पहुँच का इस्तेमाल करने में कोई कोर-कसर बाकी न रखते हुए मामले को दबाने की नौबत ही नहीं आने दी और ठीक से उठने ही नहीं दिया. यही वजह थी कि एफआईआर मामला शुरू होने के लगभग तीन हफ्ते बाद दर्ज हुयी.
इस मामले के बाबत पूछे जाने पर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर और थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और ऊपर से भारी दबाव पड़ने की बात कही. यही नहीं उन्होंने किसी भी जानकारी के लिए कमिश्नर या ऐसे ही किसी अधिकारी से मिलने के लिए कहा और किसी भी तरह की जानकारी देने में असमर्थता ज़ाहिर करते हुए पल्ला झाड लिया.