हाफ़िज़ स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहा हैं सिंध प्रान्त में..
-चन्दन सिंह भाटी||
मुंबई हमले का मुख्य आरोपी और कुख्यात आंतकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में महफूज़ हैं. इन दिनों हाफिज पाकिस्तान के राजस्थान प्रान्त से साते सिंध प्रान्त के गाँवो में अपनी स्वयं सेवी संस्था फलह-ए-इंसानियत तंज़ीम के सेवा कार्यो का जायजा लेने के साथ लोगो को राहत पहुंचा रहा हैं. हाफिज को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सिंध प्रान्त को हिन्दू मुक्त करने का टारगेट दे रखा हैं.
सिंध प्रान्त के सिंधी मुस्लिम जिन्हे मुहाजिर माना जाता है, को मुस्लिम धर्म की मुख्य धरा में शामिल कर उन्हें कटटर पंथ की राह में ले जा रहा हैं हाफिज. उन्हें सिंध के युवाओ को आंतकवादी प्रशिक्षण शिविरो में भी भेज रहा है. सूत्रानुसार हाफिज सईद की संस्था मीठी, छाछरो, सांगड, बहावलपुर, नौकात, गड़रा सिटी, खैपुर, नवाब सिटी, जेकबाबाद, लरकाना, सक्कर, दादु आदि जगहों पर काम कर रहा हैं. सईद करींबी चार दिन से सिंध हैं. सामान्य लोगो की तरह आम जन के साथ घुल मिल रहा हैं और अपनी संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत का जायजा ले रहा हैं. सूत्रानुसार हाफिज सिंध के पश्चिमी सीमावर्ती गाँवो में पड़े भीषण अकाल के मद्देनज़र राहत शिविर शुरू करने जा रहा है. सूत्रानुसार हाफिज की संस्था में कचरा संग्रह के दो बड़े कंटेनर ख़रीदे हैं.
सिंध प्रान्त में हाफिज खुले आम आंतकी गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनता. परदे के पीछे रह कर अपनी कार्य योजना को समाज सेवा के माध्यम से अंजाम तक पहुँचाने का प्रयास में जुटा हैं. हाफिज सईद संस्था के लिए पैसो का इंतज़ाम खुद करता हैं. बहरहाल सिंध प्रान्त में हाफिज का ठहराव होने से पश्चिमी सरहद पर चर्चा अवश्य हैं मगर हाफिज के कारण हाई अलर्ट की स्थिति नहीं हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना हैं कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल सदैव हाई अलर्ट रहता हैं. हाफिज के सिंध आने से हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर कोई असर नहीं पडेगा.