ख़बरों में रहने वाले बाबा और पिछले कुछ समय में सुखियों से गायब रहने वाले बाबा रामदेव के नाम के साथ एक नया विवाद सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास देवरिया की एक महिला ने रामदेव की जैविक पुत्री होने का दावा किया है. इसके संबंध में उसने बहादराबाद थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस ने इसे कानूनी मसला बताते हुए महिला को कोर्ट जाने की सलहा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया दी है. इस घटना के बाद हर्दिवर में चर्चाओं का बाज़ार गरम है .
रविवार को बहादराबाद (हरिद्वार) थाने में एक महिला ने एसओ को जानकारी दी कि योग गुरु और कई बड़े नेताओं के करीबी बाबा रामदेव उसके जैविक पिता हैं. उसने खुद को उत्तरप्रदेश के के देवरिया का निवासी बताया. उसके अनुसार वो तीन दिन पूर्व हरिद्वार में योग शिविर में हिस्सा लेने आई थी. यह महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की माँ है और पारिवारिक विवाद के चलते अपने पति से अलग रहती है. अपने दावे के बाबत उस महिला ने लिखित तहरीर भी दी है जिसके बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट जाने की सलाह दी है.
पुलिस इस मामले पर साफ़ कहने से बचती नज़र आई. पुलिस के अनुसार महिला के बयां भ्रामक और अपुष्ट हैं और स्वयं महिला की असंतुलित मनोदशा भी चिंता का विषय है. उसके दावे अलग अलग हैं. युवती को कोर्ट जाने की सलाह दी गयी है. फ़िलहाल बाबा रामदेव का पक्ष जानने की कोशिश की जा रही है. हरिद्वार में इस बात को ले कर सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं कि ये घटनाक्रम आगे क्या मोड़ लेता है.
कोई टिप्पणी जोड़ेंकोई आश्चर्य नहीं होना चाहिये ऐसे दुराचारी बाबाओं के कुकृत्यों पर
कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिये ऐसे दुराचारी बाबाओं के कुकृत्यों पर। पहले ही सी0बी0आई0 इनके खिलाफ़ अपने गुरू के अपहरण, उनकी हत्या और काले धन जैसे सगीन अपराधों की खोज कर रही है। शायद अब भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित सी0बी0आई0 के "क्लीन चिट मेले" में आसाराम और इस बाबा को क्लीन चिट मिल जाए जिसके लिये यह पार्टी की गुलामी कर रहे है। भाजपा ने तो इसे "राष्ट्रपिता" तक बना दिया। यह देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। यही एक ऐसी पार्टी है जिसमें बड़े से बड़े अपराधी और भ्रष्टाचारी को जगह मिलती है और वे फ़लते फ़ूलते हैं।।