पूरे देश को दहलाकर रख देने वाले यूपी के बदायूं केस में नया मोड़ आ गया है. प्रदेश के डीजीपी एएल बनर्जी ने ये कहकर नया विवाद पैदा कर दिया है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपी बेकसूर हो सकते हैं और हो सकता है कि लड़कियों की हत्या किसी और ने की हो. डीजीपी ने ये भी कहा कि हत्या का मकसद भी कुछ और हो सकता है क्योंकि एक लड़की के साथ रेप की पुष्टि नहीं हो रही है. उधर इस मामले में हुई किरकिरी के बाद यूपी सरकार ने बदायूं के एसएसपी अतुल सक्सेना और डीएम शंभूनाथ यादव को सस्पेंड कर दिया है.
गौरतलब है कि बदायूं जिले के उसहैत थाने के कटरा गांव में 14 और 15 वर्ष की दो चचेरी बहनों की बलात्कार के बाद फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गई थी. दोनों चचेरी बहनें 27 मई को लापता हो गई थीं और अगले दिन गांव के बगीचे में उनके शव एक पेड़ पर लटकते पाए गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो सिपाहियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले पर देशभर में तो हंगामा मचा ही हुआ है, यूएन और यूएस तक ने चिंता जताई है. अखिलेश सरकार ने चौतरफा राजनीतिक दबाव के बीच मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. सीबीआई के मामला संभालने तक मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. बदायूं के एसएसपी अतुल सक्सेना और डीएम शंभूनाथ यादव को भी सरकार ने आज सस्पेंड कर दिया.
इन सबके बीच आज खुद डीजीपी ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि इन लड़कियों की हत्या का मकसद कुछ और भी हो सकता है. डीजीपी एएल बनर्जी ने कहा कि बदायूं कांड में हर आरोपी का लाइ डिटेक्टर और नारको टेस्ट कराएंगे. लड़कियों को मारने के बाद लटकाया गया. मुंह में कपड़ा दबाकर गला दबा दिया गया. पीड़ित परिवार दहशत में है. यूपी सरकार ने हालांकि पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है. पुलिस कॉल डीटेल खंगाल रही है. घटनास्थल पर बीयर की बोतल भी मिली है.
डीजीपी एएल बनर्जी ने कहा कि यह भी हो सकता है कि जिन लोगों पर आरोप है, उन लोगों ने क्राइम ना किया हो, किसी और ने क्राइम किया हो. मर्डर का उद्देश्य कुछ और हो सकता है. बनर्जी ने कहा कि एक लड़की के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
डीजीपी एएल बनर्जी के बयान से सवाल
डीजीपी एएल बनर्जी के बयान से सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल यूपी पुलिस की कार्यशैली और अखिलेश सरकार के इस मुद्दे पर नजरिए को लेकर. डीजीपी ने जांच पूरी होने से पहले ही आरोपियों को तकरीबन क्लीन चिट दे दी है. सवाल उठता है कि ऐसे में जबकि इस घटना में अभी विवेचना पूरी भी नहीं हुई है और फोरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है तब डीजीपी किस आधार पर ये दावा कर रहे हैं? जब जांच चल रही है तो डीजीपी आरोपियों को क्लीन चिट देते क्यों नजर आ रहे हैं? क्या वाकई इस घटना में बेकसूरों को जेल भेजा गया है? क्या डीजीपी के ऐसे बयान से आरोपियों का मनोबल नहीं बढ़ेगा? क्या इस बयान से जांच पर असर नहीं पड़ेगा?
इस घटना में शामिल दो पुलिसवालों समेत पांच आरोपी जेल में हैं और पुलिस ने अभी तक उनको कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ तक नहीं की है. ऐसे में डीजीपी किन तथ्यों के आधार पर आरोपियों को क्लीन चिट दे रहे हैं, ये समझ से बाहर है. बदायूं केस में यूपी पुलिस पहले दिन से ही सवालों के घेरे में है. सरकार की साख पर भी इस घटना ने बट्टा लगाया है. डीजीपी के इस बयान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि जघन्य वारदातों को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों में भी संवेदनशीलता की कमी है.
42 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कानून व्यवस्था सुधारने की दिशा में सख्त तेवर दिखाए हैं और एक साथ 42 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि अपराधियों और शांति भंग करने वालों के खिलाफ एनएसए लगेगा. महिलाओं से कोई अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत होती है तो बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. आलोक रंजन ने बताया कि विधायकों, सांसदों के अलावा अदालती आदेश को छोड़ कर सभी के गनर छीने जाएंगे. राज्य में कहीं भी अवैध खनन हुआ तो डीएम-एसएसपी जिम्मेदार होंगे.
जित ने भी आरोपी हैं वे यादव जाति से हैं ,यहाँ के सांसद भी धर्मेन्द्र यादव मुलायमसिंघ के भतीजे हैं उन आरोपियों को बचाना राज्यप्रशासन की जिम्मेदारी बन गयी है इसलिए बहुत सोच समझ कर यह बयान दिलवाया गया है अब जब तक कोई ज्यादा जोर का डंडा सरकार पर नहीं पड़ेगा तब तक इस मामले में इन्साफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए अब रिपोर्ट्स वैगेरह में भी फेरबदल कर केस को कमजोर बना दिया जायेगा
जित ने भी आरोपी हैं वे यादव जाति से हैं ,यहाँ के सांसद भी धर्मेन्द्र यादव मुलायमसिंघ के भतीजे हैं उन आरोपियों को बचाना राज्यप्रशासन की जिम्मेदारी बन गयी है इसलिए बहुत सोच समझ कर यह बयान दिलवाया गया है अब जब तक कोई ज्यादा जोर का डंडा सरकार पर नहीं पड़ेगा तब तक इस मामले में इन्साफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए अब रिपोर्ट्स वैगेरह में भी फेरबदल कर केस को कमजोर बना दिया जायेगा