ग्रेटर नोएडा : ‘विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर रविवार को शहर के सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने माना कि पत्रकार देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पत्रकारिता को और कानूनी एवं पेशेवर स्वतंत्रता की आश्वयकता है।
कार्यक्रम का विषय ‘लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की स्वतंत्रता का महत्व’ था। संगोष्ठी में पूरे एनसीआर से आए पत्रकार शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह, सेवानिवृत्त न्यायधीश हीरा लाल, ह्यूमन टच फाउंडेशन की अध्यक्ष डा.उपासना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह ने अपना मत रखा।
सभी वक्ताओं ने माना कि मीडिया जितना स्वतंत्र होगा, सरकारी कामकाज उतने पारदर्शी होंगे। सामाजिक और राष्ट्रीय सरोकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। मसलन पिछले दो दशकों में दलित और महिला अधिकारों के प्रति मीडिया में बड़ा कार्य किया है। फिलहाल देश में चल रहे चुनाव में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है।
वक्ताओं ने यह भी माना कि सोशल मीडिया का दखल और इसका प्रयोग जिस तरह बढ़ रहा है, उसका लाभ भी पत्रकारिता को मिलेगा। इस अवसर पर डा.सतीश शर्मा, सुभाष यादव, मनोज कुमार, नवीन कुमार, मनीष तिवारी, रोहित प्रियदर्शन और अंशूमान यादव को पिछले एक वर्ष के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।