हिंदी पत्रकारिता के शिखर पुरुष क़मर वहीद नक़वी ने इंडिया टीवी के सम्पादकीय निदेशक (Editorial Director) पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक़वी ने कल रविवार की सुबह ही अपना इस्तीफ़ा इंडिया टीवी के कर्ता-धर्ता रजत शर्मा को मेल कर दिया था. जिसे रात को स्वीकार कर लिया गया.
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार क़मर वहीद नक़वी ने कुछ महीने पहले ही यह जिम्मेदारी संभाली थी. इंडिया टीवी की अंदरूनी कार्यप्रणाली देख नक़वी समझ गए थे के वे यहाँ निभा नहीं पायेंगे फिर भी अपनी तौर पर इस अनुबंध में दिए वचनों को पूरा करने का प्रयास किया. लेकिन बारह अप्रैल की रात हुए नरेन्द्र मोदी इवेंट ने क़मर वहीद नक़वी को भीतर तक झंझोड़ दिया और सुबह उठते ही उन्होंने रजत शर्मा को एक लाइन में अपना इस्तीफ़ा मेल कर दिया.
सौ चूहे खा कर…