सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन को करारा झटका देते हुए सुझाव दिया कि आईपीएल फिक्सिंग केस की जांच होने तक सुनील गावस्कर बोर्ड का कामकाज संभालें। साथ ही कोर्ट ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को भी आईपीएल 7 में नहीं खेलना चाहिए। कोर्ट इस मामले में कल अंतरिम फैसला सुनाएगा।
आज सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने कोर्ट से कहा कि वो मुदगल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने कहा कि मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
बीसीसीआई ने ये भी कहा कि आईपीएल फिक्सिंग मामले की विस्तृत जांच जरूरी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्रिकेट और कानून के हित में सबको मिलकर सोचना होगा और उसी के हिसाब से आदेश देने होंगे।
वहीं, कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने जांच कमेटी के सामने मयप्पन को लेकर गलत बयान दिया। धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान होने के साथ इंडिया सीमेंट के वाइस प्रेसीडेंट भी हैं। इससे साफ तौर पर हितों के टकराव का मामला बनता है।
श्रीनिवासन की मुश्किलें बढ़ीं
आईपीएल फिक्सिंग की छाया से बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली कड़ी फटकार के बाद माना जा रहा था कि बुधवार को एन श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन श्रीनिवासन ने सभी कयासों को गलत साबित कर दिया। ऐसे में सवाल था कि क्या श्रीनिवासन अपने अड़ियल रुख़ पर कायम रहेंगे या फिर आखिरी मिनट में कोई फैसला लेंगे।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही बीसीसीआई में इस बात को लेकर हलचल शुरु हो गई थी कि श्रीनिवासन किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं। बुधवार को सुबह चेन्नई में श्रीनिवासन जब अपने वकील पी एस रमण से मिले तो इस बात की चर्चा तेज़ हो गई कि बीसीसीआई अध्यक्ष ने कानूनी सलाह के बाद इस्तीफे का मन बना लिया है। लेकिन, सार्वजनिक तौर पर उनके वकील ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
आलोचनाओं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रीनिवासन का अब तक इस्तीफे की पेशकश नहीं करना बीसीसीआई के कई आला अधिकारियों की भी समझ से परे है। तमाम मुश्किलों और विवादों के बावजूद हमेशा अपनी ज़िद पर अडे़ रहने वाले श्रीनिवासन के लिए इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना मुमकिन नहीं दिखता है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच होने तक सुनील गावस्कर संभालें बोर्ड का कामकाज..
Page Visited: 76
Read Time:3 Minute, 50 Second
Facebook Comments
बहुत ही सही संतुलित निर्णय ,क्रिकेट बोर्ड में सफाई करने व व्यवस्था को सुधरने का मौका दिया है कोर्ट ने।, जो बहुत ही जरुरी था
बहुत ही सही संतुलित निर्णय ,क्रिकेट बोर्ड में सफाई करने व व्यवस्था को सुधरने का मौका दिया है कोर्ट ने।, जो बहुत ही जरुरी था