-गौरव अवस्थी||
वह उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री जनाबे आजम खां साहब की भैसें थीं. उनके तबेले बंधती थीं इसलिए सामान्य नहीं थीं. जनाब की 7 भैंसें तबेले से चोरों का खोल जाना भी सामान्य घटना नहीं थी.जिला पुलिस और प्रशासन ही नहीं शासन तक हिल गया. इसीलिए पुलिस महकमा पूरी शिद्दत से उन्हें ढूंढने में जुट गया. गैंगवार तक को गम्भीरता से ना लेने वाली पुलिस भैंस ढूंढने में ऐसे जुटी … ऐसे जुटी कि दुसरे दिन आखिर मिल ही गई. भले 20 किलोमीटर दूर ही सही. बाकायदे सेवक को बुलाकर पहचान कराई गई. उसकी ” हाँ ” के बाद पुलिस का सिरदर्द खत्म हुआ. शासन में बैठे अफसरों ने भी रहत की साँस ली. अब तबेले के आस-पास पुलिस लगा दी गई है ताकि अबकी कोई यह दुस्साहस ना कर पाये.
मामला आजम साहब का था. पता नहीं कब उखड जाएँ. वह तो भला हो कि पुलिस मंत्रालय अपने सीएम साहब के ही पास है वर्ना अफसर नहीं साजिश में मंत्री तक लिपट जाते. कितनों कि ऐसी-की-तैसी हो जाती. कुछ नहीं तो विरोधियों की साजिश तो बता ही दी जाती. कोई बड़ी बात नहीं कि नमो के ही किसी आदमी ने यह हरकत की हो. हल्का भी सबूत मिल गया ना तो चुनाव में भैंसे मुद्दा जरुर बनेंगी. जानवर बन चुके वोटरों में पैठ तो बढ़ेगी ही. हमें तो लगता है कि इसमें कंही-ना कहीं आप की भी साजिश होगी. दिल्ली पुलिस तो निपट चुकी अब बरी यूपी की होंगे.
अब आप ही सोचिये, वो वीवीआईपी भैंसों को बताइए सर्द रात कितनी परेशानी हुई होगी. बेचारियों के पास ओढनी भी नहीं होगी. फिर चोरों ने कितनी बेरुखी से हांक लगाई होगी. एक-दो किलोमीटर होती तब भी कोई बात नहीं होती पूरे 20 किलोमीटर तक बेचारियों का पैदल सफ़र कितना कष्टकारी रहा होगा. आजम की भैंसे बेचारी पैदल चलने के लिए हैं. मुआ चोरों को आजम साहब कि कोमल भैंसे ही मिलीं थीं. अरे चुरानी ही थी तो ऐसे गरीब की 7 क्या सात सौ चुरा ले जाते ना कोई पूछता ना पुलिस रिपोर्ट लिखती. जब रिपोर्ट नहीं लिखती तो बरामदगी का सवाल ही नहीं. नाशुकरे चोर कितने क्रूर थे. अब हो सकता है कि उन्हें पता ना चला हो कि ये भैंसे वीवीआईपी हैं. आजम साहब को तबेले के सामने अपने नाम की नेम प्लेट लगवा देनी चाहिए थी. नेम प्लेट होती तो शायद भैंसे चोरी ना जाती. उन्हें अपने नहीं अपनी पियारी भैंसों के लिए अब तो नेम प्लेट लगवा ही देनी चाहिए ताकि उनकी भैंसों को कष्ट ना हो. उनकी भैंसे मजे में रहेंगी तो पुलिस-प्रशासन-शासन भी चैन से रह पायेगा.
राज-काज में वैसे भी वीआईपी भैंस चोरियां आज से थोड़े ही दशकों से रुतबा ग़ालिब किये हैं. एक भैंस चोर हिस्ट्रशीटर मंत्री बन गए थे. दरोगा ने सीडी में लिख दिया तो बेचारा हटा दिया गया. ऐसे ही कई और दिलचस्प मामले पुलिस रोजनामचा में दर्ज हैं.
आपने बिलकुल सही बताया पर यह सब भारत में ही सम्भव है.उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश की ही यही हालत है.वहाँ ज्यादा इसलिए है कि मुलायम को मुसलमानों को खुश रखने के लिए आजम को व उसके बिगड़े मिजाज को सहना पड़ता है.वैसे भी मुलायम राज में बाकि सब लोग दुसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गएँ हैं.यू पी का दुर्भाग्य है कि उसकस माया मुलायम से पिंड छूटता ही नहीं.माया के आने पर अलग तरह के करतब देखने को मिलते हैं. और इसके लिए कांग्रेस व भा ज पा जिम्मेदार हैं.अपराधियों के नेता बनने व उन्हें चुनाव में जीताने के बाद यह सब जो हो रहा है उसके लिए कुछ हद तक आम आदमी भी जिम्मेदार है.
Read more: http://mediadarbar.com/25826/bhains-puran-of-azam/#ixzz2sMQVIWhk
आपने बिलकुल सही बताया पर यह सब भारत में ही सम्भव है.उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश की ही यही हालत है.वहाँ ज्यादा इसलिए है कि मुलायम को मुसलमानों को खुश रखने के लिए आजम को व उसके बिगड़े मिजाज को सहना पड़ता है.वैसे भी मुलायम राज में बाकि सब लोग दुसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गएँ हैं.यू पी का दुर्भाग्य है कि उसकस माया मुलायम से पिंड छूटता ही नहीं.माया के आने पर अलग तरह के करतब देखने को मिलते हैं. और इसके लिए कांग्रेस व भा ज पा जिम्मेदार हैं.अपराधियों के नेता बनने व उन्हें चुनाव में जीताने के बाद यह सब जो हो रहा है उसके लिए कुछ हद तक आम आदमी भी जिम्मेदार है.
आपने बिलकुल सही बताया पर यह सब भारत में ही सम्भव है.उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश की ही यही हालत है.वहाँ ज्यादा इसलिए है कि मुलायम को मुसलमानों को खुश रखने के लिए आजम को व उसके बिगड़े मिजाज को सहना पड़ता है.वैसे भी मुलायम राज में बाकि सब लोग दुसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गएँ हैं.यू पी का दुर्भाग्य है कि उसकस माया मुलायम से पिंड छूटता ही नहीं.माया के आने पर अलग तरह के करतब देखने को मिलते हैं. और इसके लिए कांग्रेस व भा ज पा जिम्मेदार हैं.अपराधियों के नेता बनने व उन्हें चुनाव में जीताने के बाद यह सब जो हो रहा है उसके लिए कुछ हद तक आम आदमी भी जिम्मेदार है.