आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आप कार्यकर्ताओं पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि ये ‘अराजकवादी’ लोग सिस्टम को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और उनकी पार्टी में देश के सबसे खराब, घृणास्पद और थर्ड ग्रेड लोग हैं. खुर्शीद ने यह दावा भी किया कि आप लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह से दौड़ में नहीं है.
उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ‘वे डायनासोर की तरह हैं. उनसे अराजकता की बू आती है. वे हर चीज को नीचा दिखाना चाहते है. उन्होंने सभी चीजों का मजाक बना रखा है. हमारे सिस्टम के लिए आप एक बड़ा खतरा है. वे हमारे सिस्टम को बर्बाद करना चाहते हैं.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि पिछले पांच दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े हैं.
खुर्शीद ने आप कार्यकर्ताओं को थर्ड ग्रेड बताते हुए कहा, ‘आप पार्टी में देश के सबसे खराब और थर्ड ग्रेड लोग शामिल हो रहे हैं. मैंने जिलों का दौरा किया, जहां मैंने पाया कि सबसे खराब लोग आप पार्टी में शामिल हुए. वे लकी हैं क्योंकि हर बदबू को खुशबू बताया जा रहा है.’
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार बनाने के 15 दिनों के भीतर ही उन्होंने ऐसे बहुत से काम किए हैं, जिससे संवेदनशील लोगों की धारणा को चोट पहुंची है.
एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोकसभा चुनावों में रेस में नहीं है. उन्हें भूल जाइए. वे दिल्ली में भी हमारी बदौलत सरकार बना पाए हैं.
दिल्ली के सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल अपनी सहूलियत के हिसाब से नियमों को बदल देते हैं. यह सब हमारे देश में चलने वाला नहीं है. जल्द ही उन्हें अपनी सीमाओं का पता चल जाएगा.’
(एजेंसी)
खुर्शीद शायद अपनी पार्टी अपने लोग व खुद को भूल गएँ हैं.ऐसे किसी भी राजनेता के लिए कुछ कहना अपनी ही लघुता होगी.आप को किसी को बुरा कहने का हक़ नहीं.आज कांग्रेस पर यह टिपण्णी की जाये तो सारे कांग्रेसी कौवे चिल्लाने शुरू हो जायेंगे.पर सलमान ने अपने ओछेपन को ज़ाहिर कर पद की गरिमा को ठेस ही पहुंचाई है.बेहतर होगा वह खुद पर भी नज़र डाल लें अपने में झांक कर अपनी बदबू का भी ज्ञान प्राप्त कर लें..
खुर्शीद शायद अपनी पार्टी अपने लोग व खुद को भूल गएँ हैं.ऐसे किसी भी राजनेता के लिए कुछ कहना अपनी ही लघुता होगी.आप को किसी को बुरा कहने का हक़ नहीं.आज कांग्रेस पर यह टिपण्णी की जाये तो सारे कांग्रेसी कौवे चिल्लाने शुरू हो जायेंगे.पर सलमान ने अपने ओछेपन को ज़ाहिर कर पद की गरिमा को ठेस ही पहुंचाई है.बेहतर होगा वह खुद पर भी नज़र डाल लें अपने में झांक कर अपनी बदबू का भी ज्ञान प्राप्त कर लें.