लखनऊ. उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रांतीय कार्यालय में शुक्रवार को लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (एलजेए) की बैठक में उर्दू के नामचीन पत्रकार पद्मश्री श्री इशरत अली सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुये एलजेए के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने श्री इशरत अली सिद्दीकी के जीवन पर प्रकाश डाला कि विपरित परिस्थितियों में भी श्री सिद्दीकी ने पत्रकारिता के मूल्यों को सर्वोपरि रखा और अपने लेखन और सादगी से एक ऐसी अमिट छाप छोड़ी है जो मौजूदा व आने वाले पीढि़यों, पत्रकारों और लेखकों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.
लजेए के महासचिव केके वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री सिद्दीकी के निधन से पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति हुई है.
शोक सभा में एलजेए के अध्यक्ष अरिवंद शुक्ला, महामंत्री केके वर्मा, उपाध्यक्ष सुशील सहाय, मंत्री डॉ आशीष वशिष्ठ, अनुराग त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह उपजा के प्रदेश मंत्री पं0 त्रयम्बकेशर त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार तारकेशवर मिश्रा, नरसिंह नारायण पाण्डेय, अजय मिश्र, अनुपम चौहान, सुशील कुमार ‘जिद्दू’, डॉ. पूनम, ए. अहमद सौदागर एवं अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.