दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिरला की मां शीला राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत हैं. राखी अब दिल्ली सरकार में मंत्री बनने जा रही हैं, तो लोगों की नजरों में वे आम से खास हो गई हैं. उन्हें मंत्री बनाए जाने से उनकी मां को बेहद खुशी है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बेटी मंत्री बनेगी.
वे कहती है कि वह अच्छा काम करेगी. उसकी सोच अच्छी है और उसके अंदर अपने पिता की तरह ही लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करने की भावना है. मंगोलपुरी के लोगों को उससे बड़ी उम्मीदें हैं और हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल रहेंगी. वे चाहती है कि मंत्री बनने के बाद बेटी क्षेत्र में नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए काम करे. छोटे बच्चे को जब नशा करते हुए देखती हैं तो बड़ा दुख होता है. वे कहती हैं कि क्षेत्र में महिलाओं के साथ आये दिन वारदात होती रहती हैं, जिससे महिलाएं घरों से निकलने में कतराती हैं. राखी इस समस्या के समाधान के लिए काम करेगी.
राखी का परिवार खुले किचन में खाना पकाता है. परिवार में पिता भूपेंद्र सिंह बिरला, दो भाई वीरेंद्र व विक्रम व भाभी श्यालू व प्रियंका हैं. भाभी प्रियंका कहती हैं कि पहली बार विधायक बनी ननद अब मंत्री बनने जा रही हैं तो यह गर्व की बात है.